छत्तीसगढ़ सरकार अपने राज्य के छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन करने के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं को शुरू करती है। जिससे राज्य के बच्चे अशिक्षित न रहें, और वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। Naunihal Chatravriti CG के तहत उन बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाती है। जिनके माता या पिता का नाम श्रम विभाग में नाम पंजीकृत हो, और उनके पास श्रम कार्ड हो। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि, माता पिता की आर्थिक स्थिति खराब होने या कमजोर होने के कारण बहुत से माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पता हैं।

छत्तीसगढ सरकार दवारा राज्य के छात्रों के भविष्य को उज्जवल वनाने और पढाई के लिए उन्हे आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाने के लिए नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया है| जिसके माध्यम से कक्षा 01 से लेकर स्नातकोत्तर / PHD तक की पढ़ाई के लिए सरकार दवारा 1000/- रुपए से 10,000/- रूपए तक की वार्षि क छात्रवृति प्रदान की जाती है| पात्र लाभार्थीयों को दी जाने वाली धनराशि उनके बैंक खाते मे स्थानातरित की जाती है| जिसके माध्यम से अब छात्र-छात्रा ओं को शिक्षा ग्रहण करने मे आसानी हो गी | ये स्कालरशिप पात्र लाभार्थीयों के जीवन स्तर मे सुधार ला कर उन्हे आगे वढने के लिए प्रेरित करती है| Chhattisgarh Naunihal Scholarship Yojana का लाभ पंजीकृत श्रेणी में श्रमिकों के 2 बच्चों को प्रदान की जाती है| इस योजना से छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक मदद मिलेगी जिससे प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार देखने को मिलेगा | राज्य मे शिक्षा का विस्तार करने और श्रमिकों के वच्चो को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहन देने हेतु ये योजना काफी कारगर सावित होगी | 

नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए पात्र छात्र के पास निम्न लिखित पात्रताओं का होना होना आवश्यक है –


नौनिहाल स्कालरशिप स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार से हैं –