छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गणित एवं विज्ञान विषयों का अध्ययन करने वाले मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए इस छात्रवृत्ति योजना को स्वीकृति प्रदान की गयी है। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत कक्षा 10 वीं में 70% से अधिक अंको पर उत्तीर्ण उपरांत कक्षा 11 वीं में विज्ञान या गणित संकाय चयन करके अध्यापन करने पर विज्ञान-गणित छात्रवृत्ति की पात्रता होती है तथापि कक्षा 10 वी एवं कक्षा 11 वी में 70% से अधिक अंक प्राप्त एवं कक्षा 12 वी में गणित एवं विज्ञान विषय में अध्यनरत रहने पर नवीनीकरण किया जाता है । एससीईआरटी ने वर्ष 2013 में छत्तीसगढ़ राज्य विज्ञान एवं गणित शिक्षा प्रोत्साहन योजना शुरू की थी। इसके तहत मेरिट स्कॉलरशिप, विज्ञान मेला और इंस्पायर अवॉर्ड स्कीम के तहत छात्रवृत्ति देने का प्रस्ताव बनाया गया था।
नवीन / नवीनीकरण प्रस्ताव विवरण
नवीन प्रस्ताव हेतु प्रपत्र - अ ( कक्षा 10 वी में 70% से अधिक अंक प्राप्त एवं कक्षा 11 वी में गणित एवं विज्ञान विषय में अध्यनरत ) और
नवीनीकरण प्रस्ताव हेतु प्रपत्र - ब ( कक्षा 10 वी एवं कक्षा 11 वी में 70% से अधिक अंक प्राप्त एवं कक्षा 12 वी में गणित एवं विज्ञान विषय में अध्यनरत रहने पर )