समर कैंप बातें, जो हैं फायदेमंद  

 

1. समर कैंप में कई तरह की एक्टिविटीज होती हैं, जिससे बच्चों का हिडेन टैलेंट सामने आता है।

2. समर कैंप में दोस्तों संग मौज-मस्ती करने का मौका मिलता है, जिससे हैवी सिलेबस का प्रेशर कम हो जाता है।

3. खेल-खेल में बच्चों को कहानियां और कविताएं याद हो जाती हैं।

4. समर कैंप में इंडोर गेम और आउटडोर गेम बच्चों के अंदर कॉन्फिडेंस पैदा करता है।

5. पेड़ और क्यारी सजाने की एक्टिविटी से बच्चों में पर्यायवरण को हरा-भरा रखने की समझ पैदा होती है।

6. समर कैंप में सबसे ज्यादा मजेदार पूल पार्टी होती है, जिसमें मौज-मस्ती के साथ-साथ स्वच्छता का भी ज्ञान मिलता है।

7. वर्किंग पेरेंट्स के लिए समर कैंप सबसे अच्छा समय होता है। बच्चा मां-बाप को तलाशना कम कर देता है। ऐसे में पेरेंट्स भी टेंशन फ्री हो कर काम कर लेते हैं।

8. जिस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट नहीं होता उसमें भी संगी-साथियों को देख कर बच्चा इंटरेस्ट लेना शुरू कर देता है।

9. बच्चे के अंदर का हेजिटेशन (हिचक) कम होता है।

10. समर कैंप उन बच्चों के लिए फायदेमंद साबित होता है, जो स्कूल जाने में हिचकिचाते हैं।