केन्द्र प्रवर्तित योजना के अंतर्गत कक्षा 09 वीं में प्रवेशित ऐसी बालिकाएं जिनकी उम्र 13, 14, 15 एवं 16 वर्ष है तथा जो अनुसुचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा बी.पी.एल. वर्ग की वे छात्राएं जो कक्षा आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होकर कक्षा 09 वीं में प्रवेश लेते है, उन सभी बालिकाओं को इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत किया जाता है। जिसे कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होने पर 3000 रूपये की एकमुस्त राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का क्रियान्वयन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तवेरा में भी किया जाता है।
कन्या प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना का शुभारम्भ सत्र 2008-09 में शासकीय /अनुदान प्राप्त/स्थानीय निकास विद्यालयों से कक्षा 8वी उत्तीर्ण व सत्र 2009-10 में कक्षा 9वी में दर्ज समस्त अनु०जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग की बालिकाए
सत्र 2008-09 में कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालयों से कक्षा 8वी उत्तीर्ण व शासकीय /अनुदान प्राप्त/ स्थानीय निकाय विद्यालयों में सत्र 2008-09 में कक्षा 9वी में दर्ज समस्त बालिकाए चाहें वो अनु जाति/ जनजाति /या किसी भी वर्ग की हो ।
बिन्दु क. 1 व 2 के अनुसार ये बालिकाए अविवाहित तथा 31.3.2009 की स्थिति + में 16 वर्ष से कम उम्र की होनी चाहिए
उपरोक्त योजना में लाभान्वित बालिकाए 18 वर्ष की उम्र की होने पर तथा कम से कम कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने पर परिपक्वता राशि आहरित कर सकती है ।
योजनान्तर्गत लाभान्वित होने वाली बालिकाओं हेतु आय का कोई बंधन नहीं है
योजनान्तर्गत लाभान्वित होने वाली बालिकाओं के नाम से पब्लिक सेक्टर बैंक/ पोस्ट ऑफिस में सावधि जमा खाते में रूपये 3000/- जमा किए जाएगें । जमा की अवधि की गणना जमा तारीख से बालिका के 18 वर्ष होने तक की होगी अवधि के पूर्व आहरण नहीं किया जावेगा ।
लाभान्वित बालिका को एक प्रमाण -पत्र / पास बुक दिया जावेगा जो उसके हितग्राही होने का सूचक होगा ।
बालिका को कक्षा 9वी में दर्ज होने के पश्चात कम से कम दो वर्ष की पढाई विद्यालयों में जारी रखनी होगी तभी उसे लाभान्वित माना जावेगा । सबंधित विद्यालयों के प्राचार्य इस आशाय का प्रमाण पत्र जारी करेंगे ।
आहरण की प्रक्रिया 18 वर्ष की उम्र होने पर तथा (1) 10वीं उत्तीर्ण होने पर (2) संबंधित प्राचार्य से बिन्दु कमांक 9 अनुसार प्रमाण - पत्र प्रस्तुत करने पर एजेंसी ऑफिस को सावधि खाते से परिपक्व राशि को संबंधित बालिका के बचत खाते में हस्तांतरित करने की अनुमति देंगी ।