तवेरा संकुल के अंतर्गत आने वाले गाँव की BPL सूची - समस्त ग्राम पंचायत द्वारा प्राप्त सूची - (2002-2003 सर्वे सूची के अनुसार) -
निःशुल्क सरस्वती सायकल प्रदाय योजना नियम
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत कक्षा 09 वीं में प्रवेश लेने वाली उन सभी छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के अंतर्गत निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है, जो अनुसूचित जाति एवं जन जाति वर्ग की बालिकाएं होती है। इसके सांथ सांथ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले छात्राओं को भी इस योजना के तहत् निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है । इस योजना का उद्देश्य है कि बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने हेतु समिपस्थ हाई स्कूल आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो ।
निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजनान्तर्गत, अनूसुचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं बी.पी.एल. वर्ग की कक्षा 9 वीं की पात्र/ हितग्राही बालिकाओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरित की जाती है। बी.पी.एल. वर्ग के तहत आने वाली छात्राओं को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2002 एवं शहरी क्षेत्रों के लिए 2008 के बी पी.एल. सर्वेक्षण सूची के आधार पर परीक्षण कर पात्र / हितग्राही बालिकाओं को सायकल का वितरण किया जाता है ।
विभाग का नाम : स्कूल शिक्षा विभाग
योजना : सरस्वती साइकिल योजना
क्रियान्वयनकर्ता : स्कूल शिक्षा विभाग/ लोक शिक्षण संचालनालय
कार्यक्षेत्र : सम्पूर्ण छत्तीसगढ़
योजना का उद्देश्य : शासकीय विद्यालयों एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 वीं की अनुसूचित जाति / जनजाति एवं गरीबी रेखा के नीचे (बी.पी.एल.) की छात्राओं को शाला तक आवागमन की सुविधा प्रदान करना एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना|
पात्र / हितग्राही : शासकीय विद्यालयों एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 वी में अध्ययनरत अनुसूचित जाति / जनजाति एवं गरीबी रेखा के नीचे (बी.पी.एल.) की छात्राएं|
मिलाने वाले लाभ : निःशुल्क साइकिल
चयन प्रक्रिया : हितग्राही बालिकाओं का चयन प्राचार्य द्वारा जाती प्रमाण पत्र के आधार पर एवं बी. पी. एल. वर्ग की बालिकाओं का चयन सम्बंधित के बी. पी. एल. कार्ड के आधार पर किया जाता है |