छात्रसंघ या विद्यार्थी संघ

छात्रसंघ या विद्यार्थी संघ (Student's union) उस संगठन को कहते हैं जो उच्च पाठशालाओं, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों द्वारा संचालित की जाती है। स्कूल की विकास में विद्यार्थियों की सहभागिता ही छात्र संघ के कार्य है । विद्यालय स्तर में विद्यार्थी संघ और कक्षा स्तर पर कक्षा नायक के रूप में छात्र प्रतिनिधि कार्य करते है, विद्यार्थियों की समस्याओ को प्राचार्य और शिक्षकों तक पहुचने और समाधान के लिए छात्रसंघ या विद्यार्थी संघ कार्य करते है। विद्यालय स्तर में विद्यार्थी संघ और कक्षा स्तर पर कक्षा नायक अपनी संस्था / स्कूल / कक्षा को रिप्रजेंट करने का कार्य करते है ।