Migration Certificate एक प्रकार का दस्तावेज होता है जिसे विद्यार्थियों को एक Board से दूसरे Board में जाने के लिए या फिर एक University से दूसरी में जाने के लिए उस नए बोर्ड या यूनिवर्सिटी में ले जाना आवश्यक होता है। इसके बिना उनको वहां Admission नही मिलेगा। सत्र 2019 से वर्तमान सत्र में Govt. Hogher Secondary School Tawera में अध्यनरत कक्षा 10 वी या कक्षा 12 वी उत्तीर्ण विद्यार्थी जो माइग्रेशन प्रमाण पत्र हेतु संस्था में शुल्क जमा किये,  वे अपना Migration Certificate यहाँ से देख सकते है I