About Us :-
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तवेरा, में शाशन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओ का क्रियान्वयन किया जाता है।
इस विद्यालय में शासन की विविध महत्वकांक्षी योजनाओं यथा छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति, नेशनल स्कालरशिप (राष्ट्रीय छात्रवृत्ति), निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, सरस्वती सायकल वितरण, बालिका प्रोत्साहन योजना, विज्ञान-गणित प्रोत्साहन छात्रवृत्ति, विद्यार्थी बीमा योजना, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, स्मार्ट / आई.सी.टी. क्लास योजना इत्यादि का क्रियान्वयन किया जाता है ।
विद्यालय परिसर पूरी तरह से सी.सी.टी.वी. कैमरे से युक्त है, दो कमरों में स्मार्ट क्लास की स्थापना आई.सी.टी. योजना के अंतर्गत सत्र 2019 में किया गया है, तथा 1 कमरे पर RMSA के तहत संस्था द्वारा स्मार्ट क्लास की स्थापना किया गया है, जिसके माध्यम से छात्रों को डिजिटल तकनीक के द्वारा अध्यापन कराया जाता है।