*A Message from your HEART*


आज सुबह मेरे पास दिल का फोन आया । 

कहने लगा : बॉस, मै तुम्हारे लिए, 

बिना रुके चौबिस घंटे चलता हूं। 

परन्तु तुम मेरे लिए एक घंटा भी नहीं चलते । 

कब तक ऐसा चलेगा ।

अगर मै रूक गया तो तुम गए । 

और अगर तुम रूके तो मैं गया। 


क्यों ना ऐसा करें कि साथ-साथ चले और साथ-साथ रहें । 


जीवन भर बॉस, अभी भी वक्त है। 


कल से तुम सिर्फ एक घंटा मेरे लिए चलो 

मेरा वायदा है कि मैं बिना किसी रूकावट के 24 घंटे चलता रहूंगा।