'एक पेड़ मां के नाम 2.0' - 2025
' एक पेड़ माँ के नाम 2.0' पहल के हिस्से के रूप में , एनएचएआई ने पहले ही पूरे भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 5.12 लाख से अधिक पेड़ लगाए हैं। दूसरे चरण का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस , 5 जून , 2025 को किया गया l
पेड हमारे साथी है, छांया हमको देते है,
बाढ से हमें बचाते है, मीठे फल भी देते है,
पेड़ कितने जरूरी है, फिर भी बेचारे कटते है,
हम भी पेड़ लगाएगें, संसार को हरा भरा बनाएगेंI