About Us :-
संकुल पुनर्गठन के तहत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय तवेरा को वर्ष 2021 में संकुल स्त्रोत केन्द्र बनाया गया I संकुल स्त्रोत केन्द्र में संस्था के प्राचार्य पदेन संकुल प्रभारी होंगे I वर्तमान में संस्था शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय तवेरा के प्रभारी प्राचार्य श्री हंस कुमार बघेल (व्याख्याता) संकुल स्त्रोत केन्द्र प्रभारी हैं, तथा संकुल समन्वयक पद में श्री ढाल सिंह राज सहायक शिक्षक (एल.बी.) शासकीय प्राथमिक शाला खपरी (हीरू) को आगामी आदेश तक प्रभार सौपा गया है I श्री ढाल सिंह राज सहायक शिक्षक (एल.बी.) ने दिनांक 01-04-2021 को संकुल समन्वयक पद में संकुल स्त्रोत केन्द्र तवेरा में कार्यभार ग्रहण किये I वर्तमान में संकुल स्त्रोत केन्द्र तवेरा में संकुल समन्वयक पद में श्री आतिव भवतमंगे सर सत्र 2024 से पदस्थ है I संकुल स्त्रोत केन्द्र तवेरा का पुनर्गठन / नव गठन, संकुल स्त्रोत केन्द्र गुन्डरदेही को विभाजित कर किया गया है I
संकुल स्त्रोत केन्द्र तवेरा के अंतर्गत निम्नांकित स्कूलों को रखा गया है :-
शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला तवेरा,
शासकीय माध्यमिक शाला तवेरा,
शासकीय प्राथमिक शाला तवेरा,
शासकीय प्राथमिक शाला खपरी (हीरू),
शासकीय प्राथमिक शाला खपरी (बखरिया),
शासकीय प्राथमिक शाला भेन्डरा और
शासकीय प्राथमिक शाला मचौद I