एकीकृत पेंशन योजना (UPS) का अंगीकृत करने संबंधी - दिनांक 01/08/2025 से नयी भर्ती पर NPS या UPS उपलब्ध कराने राजपत्र प्रकाशन , दिनांक 17/07/2025
छत्तीसगढ़ शाशन वित्त विभाग का पुरानी पेंशन बहाली के फलस्वरूप NPS से राशि अंतरण नहीं करने सम्बन्धी निर्देश , दिनांक 20/09/2022
नवीन अंशदायी पेंशन योजना (NPS) से राशि आहरण फॉर्म
नवीन अंशदायी पेंशन योजना में राज्य शासन का अंशदान 14 प्रतिशत किये जाने संबंधी छत्तीसगढ़ राजपत्र - दिनांक - 03 फरवरी 2022
नवीन अंशदायी पेंशन योजना (NPS) से राशि भुगतान प्रक्रिया - छत्तीसगढ़ शासन का आदेश, दिनांक - 27-02-2015
01 अप्रैल 2012 से नवीन अंशदायी पेंशन योजना (NPS) लागू करने का छत्तीसगढ़ शासन का आदेश, दिनांक - 02-11-2011
कर्मचारी भविष्य निधि हेतु NSDL का प्राण अकाउंट जनरेट आवेदन फॉर्म
कर्मचारी भविष्य निधि हेतु NSDL का प्राण अकाउंट में त्रुटी सुधार आवेदन फॉर्म
कर्मचारी भविष्य निधि हेतु NSDL का प्राण अकाउंट से म्रत्यु उपरांत राशिं आहरण आवेदन फॉर्म
आयकर फॉर्म में कर्मचारी और नियोक्ता की CPF/EPF अंशदान में शाशन द्वारा जरी अंशदान को भी आयकर में गणना करने आदेश
अपलोड किये गए आदेश - शासकीय / विभाग द्वारा जारी आदेश की प्रति है । इसका उपयोग शिक्षकों / कर्मचारी को शाशन / विभाग के आदेश / निर्देश से अवगत करना है।