इंस्पायर अवार्ड मानक
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में शिक्षा सत्र के लिए सृजनशील विद्यार्थी 30 सितंबर तक अपने आइडिया ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे। इनोवेटिव आइडिया को डिवेलप करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से प्रत्येक चयनित स्टूडेंट्स को 10-10 हजार रुपए दिए जाएंगे। ईएमआईएएस पोर्टल पर आइडियाज अपलोड करने होंगे।
कक्षा 6 से 12 वीं तक के विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन
कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थी निर्धारित प्रारूप के तहत देश की मान्यता प्राप्त सभी भाषाओं में अपना आवेदन अपने विद्यालय में जमा करवा सकते हैं। प्राचार्यों की ओर से स्कूलों में आइडिया प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विद्यालयों के माध्यम से विद्यार्थियों के तीन से पांच बेहतर आइडिया का चयन कर वेब पोर्टल पर भेजा जाएगा। श्रेष्ठ 60 आइडिया को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया जाएगा, जिन्हें राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
आइडिया का चयन उसकी नवीनता, व्यवहारिकता, सामाजिक उपयोगिता, पर्यावरण की अनुकूलता और वर्तमान तकनीक से बेहतरी के आधार पर होगा। चुने जाने वाले विद्यार्थी को माडल और अन्य वैज्ञानिक आविष्कारों के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार की ओर से उसके खाते में दस हजार रुपये नए माडल बनाने के लिए डाले जाएंगे। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के योजना का उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों के बीच रचनात्मकता और अभिनव सोच की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
इस वेबसाइट पर जाकर पंजीयन करना होगा https://www.inspireawards-dst.gov.in/