छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल नामांकन कार्य
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की बोर्ड नियमानुसार कक्षा 09 वी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का प्रति वर्ष नामांकन किया जाता है । यह नामांकन छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर में कक्षा 09 वी से कक्षा 12 वी तक नियमित विद्यार्थियों के रूप अध्ययनरत रहने पर ही मान्य होता है ।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में नामांकन :-
कक्षा 09 वी पर A सीरीज,
कक्षा 10 वीं पर B सीरीज,
कक्षा 11 वीं पर C सीरीज और
कक्षा 12 वी पर D सीरीज में नामांकन किया जाता है ।
कक्षा 09 वी में प्रवेश लेने वाले छत्तीसगढ़ बोर्ड या अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों का नामांकन छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर में किया जाता है । साथ ही साथ कक्षा 09 वी से कक्षा 12 वी के विद्यार्थी जो अन्य बोर्ड से आए हैं उन विद्यार्थियों का, जिस वर्ष में संस्था में प्रवेश लिया जाता है उसी वर्ष ग्राह्यता छात्र के रूप में पंजीयन किया जाता है ।
जिन विद्यार्थियों का पंजीयन कक्षा 09 वी में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा किया जा चुका है तथापि अनुत्तीर्ण होने / अन्य कारण से विद्यार्थी पढ़ाई छोड़ कर अन्य बोर्ड में चला जाता है और अन्य बोर्ड से पुनः छत्तीसगढ़ मध्यमिक शिक्षा मंडल में आते है तो विद्यार्थी जिस कक्षा में दाखिला लेते है उसके आधार पर उनका नामांकन ग्राह्यता छात्र के रूप में पुनः छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर में किया जाता है । यह प्रक्रिया कक्षा दसवीं से बारहवीं तक हो सकता है ।
नामांकन नंबर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के वेबसाइट पर अपलोड / अपडेट किए गए विद्यार्थियों के जानकारी के अनुसार अल्फाबेट क्रम पर जनरेट / जारी होता है ।
नामांकन / ग्राह्यता में अल्फाबेट सीरीज और वर्तमान वर्ष का दो अंक / संस्था कोड / तीन अंको का नेयुमेरिक सीरीज । उदहारण - नामांकन क्रमांक A24/101110/001 होगा ।