Jokes in Hindi

डॉक्टर : आपके पति को आराम की जरुरत है. ये लीजिये नींद की गोलियां.

स्त्री : ये मैं उन्हें कब दूं ?

डॉक्टर : ये उनको नहीं देनी हैं, आपको लेनी हैं .....

============

बेटा : माँ, क्या तुम पहले सर्कस में काम करती थी ?

माँ : नहीं तो, क्यों ?

बेटा : तो फिर सभी लोग ऐसा क्यों कहते हैं कि तुम पापा को उँगलियों पर नचाती हो ...... ?

============

एक शराबी की पीने की लत से तंग आकर उसकी पत्नी ने उसे तलाक दे दिया और बच्चों को लेकर मायके चली गई. बॉस ने भी नौकरी से निकाल दिया.

हैरान-परेशान वह अपने घर में अकेला बैठा था कि तभी उसकी नज़र अलमारी में लगी शराब की बोतलों पर पड़ गई. गुस्से में वह उठा और एक खाली बोतल उठाकर दीवार में दे मारी - "कमबख्त, तेरी वजह से मेरी बीवी मुझे छोड़कर चली गई."

फिर उसने दूसरी बोतल उठाई और उसे भी तोड़ दिया - "हरामजादी, तेरी वजह से मेरे बच्चे मुझसे दूर हो गए."

तीसरी बोतल का भी यही हश्र किया और चिल्लाया - "तेरी वजह से मेरी नौकरी चली गई."

जैसे ही उसने चौथी बोतल उठाई, तो वह भरी हुई थी, उसे संभालकर दूसरी अलमारी में रखते हुए बोला - "मेरे दोस्त, तुम ज़रा एक तरफ हो जाओ, मुझे मालूम है इस सब में तुम्हारा कोई हाथ नहीं है......." !!!

============

एक आदमी एक नाई की दूकान में घुसा और पूछा - "भाई, बाल कटवाने हैं, कितना समय लगेगा ?" दूकान में पहले ही भीड़ थी सो नाई बोला - "लगभग तीन घंटे." आदमी यह सुनकर वापस चला गया.

तीन-चार दिन बाद वही आदमी फिर आया और उसने फिर पूछा - "बाल कटवाने हैं, कितना समय लगेगा ?" नाई ने ग्राहकों को देखकर अंदाज़े से बताया - "दो घंटे तो लग जायेंगे." आदमी फिर वापस चला गया.

तीन-चार दिन बाद फिर वही आदमी आया और नाई के बताने पर कि अभी एक-डेढ़ घंटा लगेगा, फिर वापस चला गया.

अगली बार जब फिर से वही आदमी आया और टाइम पूछकर वापस जाने लगा तो नाई ने अपने सहायक से कहा - "मुन्ना, ये आदमी हर बार कितना समय लगेगा पूछकर चला जाता है, कभी बाल कटवाने लौटकर नहीं आया. ज़रा देख तो ये आखिर कहाँ जाता है. "

थोड़ी देर बाद मुन्ना मुस्कुराता हुआ वापस लौटा. नाई ने पूछा - "क्या हुआ, आखिर कहाँ गया वह आदमी ?"

मुन्ना - "आपके घर....." !!!!

============

एक आदमी (दूसरे से) - यार एक बात बता ! एक हाथी के सामने १२ केले रखे हैं, हाथी ११ केले खा गया १ छोड़ दिया. क्यों ????

दूसरा आदमी - क्योंकि १ केला नकली था. अब तू बता कि एक हाथी के सामने १२ केले रखे पर उसने एक भी केला नहीं खाया. क्यों ????

पहला आदमी - पता नहीं !

दूसरा आदमी - क्योंकि हाथी नकली था ....... !!!

============

आखिरकार लगभग ३० साल के बाद अमिताभ ने शशि कपूर के सवाल का जवाब दे ही दिया ..........................................................................

..

"अगर तुम्हारे पास 'माँ' है तो मेरे पास 'पा' है !!!"

============

एक गंजा जिसके सर पर 8 - 10 बाल आ गए थे, नाई की दूकान पर पहुंचा.

नाई गुस्से में बोला - इन्हें काटूं या गिनूं ?

गंजा (शर्माते हुए) - इन पर 'कलर' कर दो !!!

============

एक भिखारी को कहीं से एक मोबाइल मिल गया. उसने फ़ौरन एक होटल को फोन लगाया.

भिखारी: एक प्लेट शाही पनीर, एक तंदूरी चिकन, चना मसाला तुरंत पहुंचा दो ....

होटल वाला: लेकिन किसके नाम से ?

भिखारी : सब अल्लाह के नाम पे .........

============