Kartik Mela 2024 Omkareshwar
विष्णु मंदिर ओंकारेश्वर के जे.पी. चौक के पास महानिर्वाणी अखाडे में स्थित है यह मंदिर प्राचीन पुरातात्विक मंदिरो में से एक है पौराणिक कथाओ में ओंकारेश्वर का नाम त्रिपुरी है जिसमें से एक पुरी विष्णुपुरी है यह नाम इस मंदिर के नाम की वजह से पडा है मंदिर में भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की ग्रेनाईट की प्रतिमा है मंदिर का प्रबंधन महानिर्वाणी अखाडे महंत कैलाश भारती द्वारा किया जाता है। मंदिर की स्थाप्य कला अद्भुत एवं दर्शन योग्य है।
Vishnu Temple Omkareshwar Located in the Mahanirvani Akhada near the J.P. Chowk, this temple is one of the ancient archaeological temples Omkareshwar's name is Tripuri in Puran Katha, one of which is Puri Vishnupuri. The temple is managed by Mahanirvani Akhada Mahant Kailash Bharti. The architecture of the temple is amazing and visiting.