Kartik Mela 2024 Omkareshwar
The foundation stone of the Omkareshwar dam project was laid on 30.08.2003 by the then Prime Minister of India, Shri Atal Bihari Vajpayee. The cost of the project is Rs 2224.73 crores (at the November 2002 price level). The installed power capacity of this project is 520 MW (8X65) and it is designed to generate an annual power generation of 1167 million units. The total catchment area at the dam site is 64880 sq km, of which 3238 sq km is in the down stream of Indira Sagar Power Station. A 949 meter long concrete gravity dam has been constructed under this project with a maximum height of 53 meters from the base level. A 570 m long Ogi-type spillway (crest level 179.6) m has been constructed for a possible maximum flood of 83534 cubic meters per second. For water control, 23 radial gates of size 20 meters wide and 18 meters high have been installed. 8 panstokes have been installed in a power dam of 208 meters long and 49 meters maximum height. A power house (202 m long, 23 m wide, 53 m high) has been built on the right bank of the river with 8 Francis type turbines of 65 MW. Water is carried to the turbines by 8 panstocks of 7.66 m diameter on the right bank. After power generation, water from the Power House is re-flowed into the river by a 145 meter long tail race channel.
Over the years, due to Omkareshwar dam management not releasing water during summer, there have been many agitations in Omkareshwar, the management has assured the local public to keep the Narmada water stream continuous.
ओंकारेश्वर बांध परियोजना की आधारशिला भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दिनांक 30.08.2003 को रखी गई। परियोजना की लागत 2224.73 करोड़ रूपये (नवम्बर 2002 के मूल्य स्तर पर) है। इस परियोजना की संस्थापित विद्युत क्षमता 520 मेगावाट (8X65) है तथा इसे 1167 मिलियन यूनिट का वार्षिक विद्युत उत्पादन किए जाने हेतु डिजाइन किया गया है । बांध स्थल पर जलग्रहण क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल 64880 वर्ग किलोमीटर है जिसमें से 3238 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल इंदिरा सागर पावर स्टेशन के डाउन स्ट्रीम में है। इस परियोजना के तहत् 949 मीटर लंबे कंक्रीट ग्रेविटी बांध का निर्माण किया गया है जिसकी आधार तल से अधिकतम ऊंचाई 53 मीटर है। 83534 घनमीटर प्रति सेकंड के संभावित अधिकतम बाढ़ के लिए 570 मीटर लंबा ओगी-टाईप स्पिलवे (क्रेस्ट स्तर 179.6) मीटर का निर्माण किया गया है। जल नियंत्रण के लिए 20 मीटर चौड़े एवं 18 मीटर ऊंचे आकार के 23 रेडियल गेट लगाए गए हैं। 208 मीटर लंबे और 49 मीटर अधिकतम ऊंचाई वाले पावर बांध में 8 पैनस्टोक को स्थापित किया गया है। 65 मेगावाट की 8 फ्रांसिस प्रकार की टरबाईनों के साथ नदी के दाएं किनारे पर विद्युत गृह (202 मीटर लंबा, 23 मीटर चौड़ा, 53 मीटर ऊंचा) बनाया गया है। दाये किनारे पर 7.66 मीटर व्यास के 8 पैनस्टोकों द्वारा टरबाइनों तक जल ले जाया जाता है। विद्युत उत्पादन के बाद विद्युत गृह से पानी 145 मीटर लंबी टेल रेस चैनल द्वारा पुनः नदी में प्रवाहित किया जाता है।
विगत वर्षो से ओंकारेश्वर बांध प्रबंधन द्वारा गर्मी के समय पानी नही छोडने से ओंकारेश्वर में कई आंदोलन हुये प्रबंधन द्वारा मॉ नर्मदा जलधारा को अविरल बनाये रखने हेतु स्थानीय जनता को आश्वासन दिये है।