Kartik Mela 2024 Omkareshwar
ओंकार पर्वत के मध्य स्थित प्राचीन गौरी सोमनाथ मंदिर आज भी अपनी अलौकिक छवि और स्थापत्य कला को प्रदर्शित करता है। मान्यता के अनुसार इस मंदिर की स्थापना पांडवों ने अपने वनवास काल के दौरान कराई थी। इसे मामा-भांजे का मंदिर भी कहते हैं। यहां भगवान भोलेनाथ की 5 फीट से अधिक उंची और लगभग 11 फीड गोलाई की ग्रेनाईट शिवलींग है मंदिर के बाहर करीब 5 फीट उंचे एवं 11 फीट लंबे नंदीगण की ग्रेनाईट की मुर्ती है जो इस मंदिर को सबसे अलग बनाती है मंदिर के आसपास पुरातत्व विभाग का एक संग्रहालय है जिसमें क्षेत्र में बिखरी पुरातात्विक पाषाण प्रतिमाये संरक्षित है। किवदंती है कि पूर्व में मंदिर का शिवलिंग हिरे की तरह चमकता था जिसमें पूर्व जन्म और आने वाले जन्म परीलक्षीत हो जाता था एक बार मुगल शासक ओरंगजेब इस मंदिर में शिवलींग के सामने खडा हुआ तो उसे अपने पूर्व एवं आने वाले जन्म का दृष्य दिखाई दिया क्रोधित होकर उसने मंदिर में आग लगा दि जिसके स्पष्ट निशान मंदिर के गर्भगृह में देखे जा सकते है।
The ancient Gauri Somnath temple situated in the middle of Omkar Parvat still displays its supernatural image and architecture. According to belief, this temple was established by the Pandavas during their exile period. It is also called the uncle-nephew temple. Here Lord Bholenath has a granite Shivling of more than 5 feet high and about 11 feed rounding, about 5 feet high outside the temple and 11 feet long Nandi has granite murti which makes this temple different from the one of the archeology department around the temple. There is a museum in which archaeological stone sculptures scattered in the area are preserved. Legend has it that the shivlinga of the temple in the past was shining like a hiera, in which pre-births and subsequent births were tested, once the Mughal ruler Orangzeb stood in front of Shivalinga in this temple, then he saw the vision of his past and upcoming birth. Through this, he set the temple on fire, the clear traces of which can be seen in the sanctum sanctorum of the temple.