Kartik Mela 2024 Omkareshwar
भगवान शिव की तपस्या के लिये धन के अधिपति कुबेर के नाम से प्रख्यात मंदिर है। प्राचीन मंदिर वर्तमान में ओंकारेश्वर डेम के जलाशय में जलम्ग्न हो गया है उसके बाद धर्मावलंबियो ने ओंकारेश्वर में कुबेर भण्डारी मंदिर का निर्माण कर शिवलिंग की स्थापना कराई। किवदंती है कि यक्षराज कुबेर ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिये नर्मदा नदी के तट पर तपस्या की उसके बाद भोलेनाथ प्रसन्न होकर इस स्थान पर शिवलिंग के रूप में स्थापित हो गये, कुबेर को धन के अधिपति बनाया और तब कुबेरेश्वर, कुबेर भण्डारी नाम से मंदिर की पहचान स्थापित हुई। प्रतिवर्ष धनतेरस पर मंदिर में विशेष पुजन होता है इस दिन शिवलिंग पर ज्वार चढाने श्रध्दालु दुर दुर से आते है।
For the penance of Lord Shiva, there is a famous temple known as Kubera, the suzerain of wealth. The ancient temple is currently submerged in the reservoir of Omkareshwar Dame, after which Dharmavalambio constructed the Kubera Bhandari temple at Omkareshwar and established the Shivalinga. Legend has it that Yaksharaj Kubera did penance on the banks of river Narmada to appease Lord Shiva, after that Bholenath became pleased and established this place as Shivalinga, made Kubera the suzerain of wealth and then named Kubereshwar, Kubera Bhandari. The identity of the temple was established from There is special worship in the temple every year on Dhanteras.