Kartik Mela 2024 Omkareshwar
ओंकारेश्वर मंदिर के प्रवेश द्वार कोटीतीर्थ घाट पहुंच मार्ग पर आदीगुरू शंकराचार्य के गुरू गोविंद भगवतपाद जी की गुफा स्थित है। यह गुफा आज भी देखने में अद्भुत स्थाप्य कला का प्रमाण है गुफा के अंदर दो रास्ते एक उपर की ओर एक नर्मदा नदी की ओर गया है जिसे सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है। गुफा में हमेशा ओंकार पर्वत का पानी रिसता रहता है जिससे यहा भीषण गर्मी में भी तापमान कम रहता है।
माधवय शंकरविजय के अनुसार, केरल छोड़ने के बाद , आदि शंकर नर्मदा नदी के तट पर पहुंचे, जहां उन्होंने ओंकारेश्वर में गोविंदा भगवत्पाद से मुलाकात की । माधविय शंकरविजय में कहा गया है कि आदि शंकराचार्य ने नर्मदा नदी में आई बाढ को अपने कमण्डल को प्रचंड जल के मार्ग में डालकर शांत किया, एवं नर्मदाअष्टक की रचना की इस प्रकार अपने गुरु गोविंदा भगवदपद को बचाया जो इस गुफा में समाधि लीन थे । शंकर को तब गोविंदा भगवत्पदा के शिष्य के रूप में स्वीकार किया इस प्रकार औपचारिक रूप से संन्यास में प्रवेश किया । आदि शंकराचार्य को तब उनके गुरु ने ब्रह्म सूत्र पर भाष्य (भाष्य) लिखने के लिए नियुक्त किया था और अद्वैत दर्शन को दूर-दूर तक फैलाया था। गौड़पादाचार्य गोविंदा भगवत्पाद के गुरु थे।
The entrance to the Omkareshwar temple is situated on the Kotiratirth Ghat access road, the cave of Guru Gobind Bhagwatpada of Adiguru Shankaracharya. This cave is still a testimony to the amazing architecture seen in the cave. Two ways inside the cave have gone upwards towards a river Narmada which has been closed for safety. The water of Omkar mountain always leaks in the cave, due to which the temperature is low even in the scorching heat.
According to Madhavaya Shankaravijay, after leaving Kerala, Adi Shankar reached the banks of the Narmada River, where he met Govinda Bhagavatpada at Omkareshwar. Madhviya Shankaravijay states that Adi Shankaracharya pacified the flood in the Narmada River by putting his kamandala in the path of raging waters, and composed the Narmada Ashtaak thus saving his Guru Govinda Bhagavapada who was buried in this cave. Shankara was then accepted as a disciple of Govinda Bhagavatapada thus formally entered into renunciation. Adi Shankaracharya was then appointed by his Guru to write Bhasya (Bhasya) on the Brahma Sutra and spread the Advaita philosophy far and wide. Gaudapadacharya Govinda was the Guru of Bhagavatpad.