Kartik Mela 2024 Omkareshwar
सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्। :उज्जयिन्यां महाकालमोंकारममलेश्वरम्॥1॥
ओंकारेश्वर बारह ज्योतिर्लिंगो में से चतुर्थ ज्योतिर्लिंग है भगवान शिव यहा ज्योतिर्लिगं के रूप में स्वयं प्रकट हुये अर्थात मंदिर में स्थित शिवलिंग की स्थापना किसी भी व्यक्ति के द्वारा नही हुई। नर्मदा नदी के मध्य ओमकार पर्वत पर स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर हिंदुओं की चरम आस्था का केंद्र है । यहां ऊं शब्द की अत्पत्ति श्री ब्रह्मा जी के मुख से हुई है। इसलिए हर धार्मिक शास्त्र या वेदों का पाठ ऊं शब्द के साथ ही किया जाता है। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ॐकार अर्थात ऊं का आकार लिए हुए है, इसलिए इसे ओंकारेश्वर नाम से पुकारा जाता है। ओंकारेश्वर की महीमा का उल्लेख पुराणों में संकद पुराण, शिवपुराण व वायुपुराण में किया जाता है। हिंदुओं में सभी तीर्थों के दर्शन पश्चात ओंकारेश्वर के दर्शन व पूजन विशेष महत्व है । तीर्थ यात्री सभी तीर्थों का जल लाकर ओमकारेश्वर में अर्पित करते हैं, तभी सारे तीर्थ पूर्ण माने जाते हैं। अन्यथा वे अधूरे ही माने जाते हैं | जिस तरह ओंकार पर्वत चारो ओर से मॉ नर्मदा नदी के जल से घिरा है उसी तरह ज्योतिर्लिगं के चारो ओेर सदैव जल भरा रहता है। मान्यता है कि कोई धर्मावलंबि चारो धाम की यात्रा पूर्ण होने के उपरांत श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पर चल नही चढाता उसकी यात्रा पुरी नही होती है।
मध्ययुगीन काल में मांधाता ओंकारेश्वर पर धार के परमार, मालवा के सुल्तान, ग्वालियर के सिंधिया जैसे तत्कालीन शासकों का शासन रहा और फिर अंत में यह 1894 मैं अंग्रेजों के अधीन हो गया |
आधिपत्य के तहत आदिवासी भील सरदार नथ्थू भील का शासन था और दरियाव गोसाई ने अपने अधिपत्य के लिए जयपुर के राजा का दरवाजा खटखटाया। राजा ने मालवा की सीमा पर अपने भाई भरतसिंह चौहान, जो की झालरापाटन के सूबेदार थे भेजा है। 1165 ईस्वी उनके वंशजों को भिलाला कहा जाता था | भरतसिंह चौहान के वंशजों का ओंकारेश्वर में राज रहा । ब्रिटिश शासन के दौरान इन्हे राव रूप में जाना जाता था, उनकी जागीर अधिकार के रूप में मांधाता ओंकारेश्वर था। वर्तमान में श्री ओंकारेश्वर मंदिर के प्रबंधक ट्रस्टी श्री रॉव देवेन्द्रसिंह है।
पुराणों एवं मान्यताओ के अनुसार विन्ध्य पर्वत ने भगवान शिव की तपस्या की थी एवं भगवान शिव ने प्रकट होकर उन्हें आशीर्वाद दिया एवं प्रणव लिंग के रूप में विन्य पर्वत पर अवतरित हुए. वर्तमान में ओंकारेश्वर मंदिर विन्याचल रेंज के पर्वतो का ही हिस्सा है। ऐसा कहा जाता है की ज्योति लिंग ओंकारेश्वर में एवं पार्थिव लिंग अमरेश्वर/मम्लेश्वर में स्थित है. अन्य कथानुसार इक्ष्वाकु वंश के राजा मान्धाता ने यहाँ कठोर तपस्या की तब भगवान शिव ने उन्हें आशीर्वाद दिया एवं यहाँ प्रकट हुए, तभी से भगवान ओंकारेश्वर में रूप में विराजमान हैं. मंदिर के उपरी भाग में राजा मांधाता का महल स्थिति है जिसमें राजपरिवार वर्तमान में निवास करता है।
प्रातः काल 5.00 am बजे - मंगला आरती एवं नैवेध्य भोग
प्रातः कल 5.30 am बजे – दर्शन प्रारंभ
मध्यान्ह कालीन भोग:
दोपहर 12.20 pm से 1.10 pm बजे – मध्यान्ह भोग
दोपहर 1.15 pm बजे से – पुनः दर्शन प्रारंभ
सायंकालीन दर्शन:
दोपहर 4.00 pm बजे से – भगवान् के दर्शन
(बिल्वपत्र, फूल, नारियल इत्यादि पूजन सामग्री गर्भगृह में ले जाना 4.00 pm बजे बाद प्रतिबंधित है|)
शयन आरती:
रात्रि 8.30 pm से 9.00 pm बजे – शयन आरती
रात्रि 9.00 pm से 9.35 pm बजे – भगवान् के शयन दर्शन
नोट:- पर्वकाल एवं विशेष अवसरों पर पूजन एवं दर्शन का समय बदल सकता है .
ओंकारेश्वर में अधिकतर श्रध्दालु अपने प्राईवेट फोर व्हीलर, टु व्हीलर, टुरिस्ट बस आदि वाहनो से आते है एवं कुछ श्रध्दालु प्रतिदिन चलने वाली बसो से भी ओंकारेश्वर पहुंचते है यहा पर आंतरिक परिवहन हतु टेम्पो रिक्शा एवं टेक्सी संचालित होती है नर्मदा नदी में एक घाट से दुसरे घाट जाने एवं परिक्रमा के लिये नावे संचालित होती है। निकटतम रेल्वे जंक्शन खण्डवा और इंदौर है निकटतम ऐयरपोर्ट इंदौर है।
Saurastre Somnath, Srisailay Mallikarjunam. : Ujjayinayana Mahakalamonkaramamaleswaram ॥1॥
Omkareshwar is the fourth Jyotirlinga out of the twelve Jyotirlingas, Lord Shiva appeared here in the form of Jyotirlinga i.e. the Shivalinga located in the temple was not founded by anyone. The Omkareshwar Jyotirlinga Temple, situated on the Omkar Parvat in the middle of the Narmada River, is the center of extreme faith of Hindus. Here the word Un is originated from the mouth of Shri Brahma. Therefore, every religious scripture or Vedas are recited with the word 'Om'. Omkareshwar Jyotirlinga is shaped like Om, which is why it is called Omkareshwar. Omkareshwar's importance is mentioned in the Puranas in Sankanda Purana, Shiv Purana and Vayu Purana. After seeing all the pilgrimage in Hindus, the Darshan and worship of Omkareshwar is of special importance. Pilgrims bring water to all the pilgrimages and offer it in Omkareshwar, only then all the pilgrimages are considered complete. Otherwise they are considered incomplete. Just as the Omkar Mountains are surrounded by the waters of the river Maa Narmada, the water is always full around the Jyotirling. It is believed that after completing the pilgrimage to the holy Char Dham, the journey of Shri Omkareshwar Jyotirlinga is not complete.
During the medieval period, Mandhata Omkareshwar was ruled by erstwhile rulers like Parmar of Dhar, Sultan of Malwa, Scindia of Gwalior and then finally it came under the British in 1894.
Under the suzerainty, the tribal Bhils were ruled by Sardar Naththu Bhil and Dariyav Gosai approached the Raja of Jaipur for his suzerainty. The king sent his brother Bharat Singh Chauhan, who was the Subedar of Jhalrapatan, to the border of Malwa. His descendants were called Bhilala in 1165 AD. The descendants of Bharat Singh Chauhan ruled in Omkareshwar. He was known as Rao during the British rule, Mandhata Omkareshwar as his jagir authority. Presently, the manager of the Shri Omkareshwar temple is the trustee Mr. Rav Devendra Singh.
According to the Puranas and beliefs, Vindhya mountain had done penance to Lord Shiva and Lord Shiva appeared and blessed him and as Pranav Linga appeared on Mount Vindhya. At present the Omkareshwar temple is only part of the mountains of the Vinayachal range. It is said that the Jyoti Linga is located in Omkareshwar and the earthly lingam is located in Amareshwar / Mamleshwar. According to other stories, King Mandhata of Ikshvaku dynasty did severe penance here, then Lord Shiva blessed him and appeared here, since then Lord Shiva is seated in Omkareshwar. In the upper part of the temple is the palace position of King Mandhata in which the royal family currently resides.
Temple Opening Hours:
5.00 am in the morning - Mangla Aarti and Naivedya Bhog
Morning 5.30 am - Darshan starts
Mid-day lunch:
12.20 pm to 1.10 pm - Madhyn Bhog
From 1.15 pm to 3.45 pm - Darshan Starth
Evening Darshan:
From 4.00 pm - Darshan start
(Movement of worship material, flowers, coconut etc. to the Garbh Graha is prohibited after 4.00 pm.)
Sleeping Aarti:
8.30 pm - 9.00 pm - Sleeping Arti
9.00 pm to 9.35 pm - Shayan Darshan
Note: - The time of worship and darshan can change on festivals and special occasions.
We provide transport facility at reasonable rates for devotees coming from outside for Omkareshwar Darshan. Contact 9926069449 for other information.
In Omkareshwar, most of the devotees come by their private four wheeler, two wheeler, tourist bus etc. and some devotees also reach Omkareshwar by daily buses, here tempo rickshaw and taxi are operated for internal transport from one ghat to another in Narmada river. Boats operate to go to the ghat and to circumambulate. Nearest railway junction is Khandwa and Indore nearest airport is Indore.