Kartik Mela 2024 Omkareshwar
NARSINGH TEKRI ASHRAM
ओंकारेश्वर मंदिर पहुंच मार्ग पर झूला पुल के पास नरसिंह टेकरी आश्रम है यहां पर प्रतिवर्ष कार्तिक माह की प्रतिपदा को अन्नकूट का कार्यक्रम होता है जिसमें दूर दूर से भक्त पहुंचते है। आश्रम के व्यवस्थापक महंत श्री श्यामसुंदरदास जी महाराज है। यहां पर संत महंतों के दैनिक जीवन उनके नित्यकर्म पूजन तप आदि का साक्षात दर्शन करके हमे अपनी वैदिक सनातन संस्कृति पर गर्व होता है।