कई बार कुछ लोगों को ऐसा अनुभव होता है कि उन पर कोई अभिचार कर्म (जादू-टोना या तंत्र-मंत्र) करवाया गया है। ऐसे में वे इस जादू-टोने के प्रभाव को हटाने का उपाय ढूंढते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में जो बड़े से बड़े तंत्र-मंत्र के असर को भी चुटकी बजाते हटा सकते हैं।