धर्म अर्थ काम और मोक्ष यह चारों हर मनुष्य के जीवन के मुख्य आधार है। सभी प्रकार के भोगों का भोग करते हुए पूरा जीवन व्यतीत होने के पश्चात् हर मनुष्य का मन "मोक्ष" को प्राप्त करने के लिए व्याकुल रहता है। मोक्ष को प्राप्त करने के लिए हर मनुष्य लालायित रहता है। मोक्ष वह सपना है जिसे पूरा करने के लिए हर मनुष्य अपने जीवन की पाई पाई खर्च करने को तैयार रहता है। पर ये बात तो आपभी जानते होंगे की मोक्ष को पैसों से नहीं ख़रीदा जा सकता है। शास्त्रों के अनुसार नौमुखी रुद्राक्ष मोक्ष प्राप्त करने का एक सरल माँध्यम है। जिसके धारण करने मात्रा से मानव मोक्ष को प्राप्त कर लेता है।
नौमुखी रुद्राक्ष को साक्षात् भैरव स्वरुप बताया गया है। भैरवनाथ की सभी शक्तिया इस नौमुखी रुद्राक्ष में समाहित है। नौमुखी रुद्राक्ष धारण करने वालों की कभी अकाल मृत्यु नहीं होती है। नौमुखी रुद्राक्ष धारण करने वाला मनुष्य जीवन मरण के चक्र से मुक्त हो जाता है। शास्त्रों में ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि नौमुखी रुद्राक्ष के ऊपर साक्षात यमराज का शुभ आशीर्वाद होता है। इसी लिए इसे धारण करने वाले की अकाल मृत्यु होना संभव नहीं है। और धारण करता मोक्ष को स्वतः ही प्राप्त कर लेता है।
नौ नंबर से शुरू होने वाली सभी शक्तियाँ इस रुद्राक्ष में समाहित होती है। जैसेकि नव-दुर्गा की शक्ति और नव-ग्रह की शक्ति आदि। जो जातक नवदुर्गा की आराधना करते है सदा माता के नौ रूपों का ध्यान अपने ह्रदय में करते रहते है। उनके लिए नौमुखी रुद्राक्ष साक्षात् नवदुर्गा का स्वरुप है। क्योंकि नौमुखी रुद्राक्ष के अंदर माँ दुर्गा की नव शक्तियां सदा वास् करती है। और नौमुखी रुद्राक्ष धारण करता को सदा आशीर्वाद देती है। और उसका कल्याण करती है।
नौमुखी रुद्राक्ष के फायदे ?
जिन लोगों की सदा मृत्यु भय सताता रहता है ऐसे लोग भी नौमुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है।
नौमुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले को शक्ति और वीरता की कोई कमी नहीं रहती है।
कपिल मुनि और भैरव देवता के आशीर्वाद से बहुत शक्ति शाली होता है नौमुखी रुद्राक्ष। और जीवन की सभी बाधाओं को दूर करने की क्षमता रखता है नौमुखी रुद्राक्ष।
नौमुखी रुद्राक्ष के धारण मात्र से माता नवदुर्गा करती है धन से सम्बंधित सभी समस्याओं का खात्मा।
नौमुखी रुद्राक्ष मिलता है यश, मान-सम्मान और ख्याति।
नौमुखी रुद्राक्ष के धारण करने से पैसों से सम्बंधित सारी समस्यांए होती है ख़त्म।
नौमुखी रुद्राक्ष को धारण करने से ध्यान लगाने में बहुत मदत मिलती है।
नौमुखी रुद्राक्ष की नौ धारियों में होता है नवदुर्गा का वास।
गर्भ धारण शामास्यों में भी बहुत लाभकारी होता है नौमुखी रुद्राक्ष।