6 मुखी रुद्राक्ष भगवान कार्तिकेय का स्वरुप माना जाता है। नवग्रहों में शुक्रग्रह 6 मुखी रुद्राक्ष के संचालक है। शुक्रग्रह धन संपत्ति, आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, भोग-विलास, प्रेम, संगीत, जीवनसाथी, सुंदरता, काम-वासना, और सभी प्रकार की भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक ग्रह होता है। शुक्रग्रह के प्रभाव से जातक राजा के जैसा वैभव, मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा दिलवाने में अहम् भूमिका निभाता है। वहीँ इस ग्रह का अशुभ प्रभाव, रोगी परिवार, अशांति और क्लेश का कारण बनता है।
छः (6) मुखी रुद्राक्ष के फायदे ?
जो लोग स्पीच देने से घबराते है। उन लोगों के लिए 6 मुखी रुद्राक्ष एक गुरु का काम करता है।
जिन लोगों को नजरदोष ज्यादा प्रभावित करती है अर्थात जिन्हे नजर जल्दी लग जाती है तो ऐसे लोगों के लिए 6 मुखी रुद्राक्ष बहुत लाभदायक सिद्ध होता है।
जिन लोगों का अकारण ही अपने साथी से झगड़ा होता है। उनके लिए 6 मुखी रुद्राक्ष धारण करना उनके गृहस्थ जीवन के लिए बहुत लाभकारी साबित होता है।
जो लोग अभिनय के क्षेत्र में जाना चाहते है। उनके लिए 6 मुखी रुद्राक्ष बहुत उपयोगी साबित होता है।
6 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति के आकर्षण में वृद्धि होती है। वह बुद्धिमानी से सोचने लगता है। उसके ज्ञान में वृद्धि होती है।
6 मुखी रुद्राक्ष बुद्धि और मन दोनों को स्थिर रखता है। जिससे आपकी वाणी में कुशलता आती है। और आप आसानी से अपने सामने वाले को अपनी बातो से इम्प्रेस (मोहित) कर सकते हो।
6 मुखी रुद्राक्ष आपकी शुगर को कण्ट्रोल करता है। और आपकी नसों से सम्बंधित बिमारी को दूर करता है।
यदि आप किसी क़ानूनी मसले में फंस गए हो तो उस समय आपको 6 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। ये आपको बहुत लाभ पहुंचाएगा।
6 मुखी रुद्राक्ष के इतने लाभ है की हम आप को गिना नहीं सकते। आप इसे धारण करने के पश्चात् इससे होने वाले फायदों को स्वयं महसूस कर सकते है।
किस क्षेत्र के लोगों को 6 मुखी रुद्राक्ष धारण करना अति शुभ होता है ?
शुक्रग्रह 6 मुखी रुद्राक्ष से सम्बंधित है। इसलिए जो लोग शुक्रग्रह से सम्बंधित कार्यों को करते है। उनके लिए 6 मुखी रुद्राक्ष वरदान साबित होता है। आईये जानते है
जो लोग बैंकिंग, फाइनेंस, अकाउंटेंट, शेयर मार्केट, सोना व्यापारी, आर्थिक सलाहकार, होम लोन, गोल्ड लोन, नवरत्नों का व्यवसाय, (राशिरत्न का बिज़नेस) दुर्लभ चीजों का व्यवसाय, प्रॉपर्टी डीलिंग, फिल्म निर्माण का व्यापार, विज्ञापन का बिज़नेस, सौंदर्य प्रसाधन का व्यवसाय, इत्र का व्यवसाय, फूलों का व्यापार, कपड़ों की फैक्ट्री, कपड़ों की प्रिंटिंग, लकड़ी सम्बंधित व्यवसाय या लकड़ी के कारखाने आदि व्यापार करते है। तो उनके लिए 6 मुखी रुद्राक्ष साक्षात् माता लक्ष्मी का आशीर्वाद है। उनके व्यापार में दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की निश्चित है।
किन लोगो को पहनना चाहिए छः (6) मुखी रुद्राक्ष ?
अंक शास्त्र के अनुसार जिनका मूलांक एवं भाग्यांक 6 हो वे लोग भी 6 मुखी रुद्राक्ष बिना किसी की सलाह लिए धारण कर सकते है। जिनका जन्म नक्षत्र भरणी, पूर्वा फाल्गुनी, पूर्वाषाढ़ा हो तो वह लोग निःसंकोच 6 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है। जिनका जन्म लग्न या जन्म राशि वृषभ या तुला हो वह लोग भी 6 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है।