रुद्राक्ष का पानी बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक सिद्ध रुद्राक्ष की आवश्यकता होगी तभी वह रुद्राक्ष का पानी असर करेगा।
आपको किसी भी रात में एक कटोरी लेना है उस कटोरी में आपको जल भरना है उस जल के अंदर आपको यह रुद्राक्ष डाल देना है। इस रुद्राक्ष को आपको उसी कटोरी के जेल के अंदर पूरी रात रखना हैं। अगर आपको लगता है कि खुली हुई कटोरी सुरक्षित नहीं होगी तो आप चाहें तो उस कटोरी को ढक भी सकते हैं पर हल्का सा उस कटोरी को खुला भी रखिए।
पूरी रात उस रुद्राक्ष को पानी में रखने के बाद प्रातः काल सुबह सुबह उठना है। अगर आप चाहे तो उठते से ही सबसे पहले किसी और जल को ना पीते हुए इसी रुद्राक्ष के जल को पी सकते हैं। उस रुद्राक्ष की जल की कटोरी में से वह रुद्राक्ष निकाल कर रख दीजिए और उस पूरे जल को आप खुद भी सकते हैं और अपने पूरे घर में थोड़ा थोड़ा सभी सदस्यों को भी दे सकते हैं।
इसी स्थान पर अगर आप चाहे तो इस जल का और महत्व बढ़ा सकते हैं आपको यह रुद्राक्ष का जल भगवान भोलेनाथ की मंदिर प्रातः का सुबह-सुबह स्वच्छ होकर स्नान करके लेकर जाना है उसके बाद इस जल को आपको भगवान शिव जी पर चढ़ाना है उसी जल को चढ़ाने के बाद जो जलजला धारी से नीचे गिरेगा उसी जल को आपको वापस से चलकर अपनी कटोरिया पात्र में लेकर आना है इस जल को आप अपने घर लाइए और इस जल को आप खुद पीजिए और सबको पिलाएं।
रूद्राक्ष का पानी पीने के फायदे मन शांत होता है
रूद्राक्ष का पानी पीने के फायदे सकारात्मक उर्जा मे बढ़ोतरी
रूद्राक्ष का पानी पीने से कब्ज दूर होती है
घबराहट या बेचैनी को दूर करने मे रूद्राक्ष के पानी के फायदे
रूद्राक्ष के पानी पीने के फायदे शरीर की शक्ति को बढ़ाने का काम करता है
रूद्राक्ष का पानी पीने के फायदे सफेद दाग दूर हो जाते हैं
हर्ट रोग मे रूद्राक्ष का पानी पीने के फायदे
स्वर के भारी पन को दूर करने मे या गले की समस्या के अंदर
जीभ के चटक जाने मे रूद्राक्ष के पानी के फायदे
चर्म रोग मे रूद्राक्ष के पानी के फायदे
रूद्राक्ष के पानी के फायदे घाव के अंदर
फोड़ा और फुंसी मे रूद्राक्ष जल के फायदे
यदि कान मे दर्द हो तो रूद्राक्ष के पानी के फायदे
कान की दूसरी समस्याओं के अंदर
सर्दी और जुकाम से राहत पाने के लिए
आंखों की समस्याओं के अंदर रूद्राक्ष के पानी के फायदे
घबराहट और बैचेनी को दूर करने के लिए उपाय
आंखों की जलन और धुंधलापन को दूर करने के लिए
शरीर की प्रतिरोधक क्षमता के अंदर सुधार करता है रूद्राक्ष का पानी