Router

Router Definition and how it work

Full form of router is RANDOM OPERATING UNIFIED TERMINAL RAM 

Router Definition : Router एक हार्डवेयर डिवाइस है जो की इनकमिंग नेटवर्क पैकेट्स को रिसीव करने के बाद analyse करके दूसरे नेटवर्क मे forward या move करते है| अगर हम इंटरनेट के केस मे router की बात करते है तो राऊटर पैकेट्स को एनालाइज करके next network point का पता लगा कर packet को डेस्टिनेशन पर फॉरवर्ड करता है |  

( Router )

Router पैकेट्स को दूसरे नेटवर्क इंटरफ़ेस मे कन्वर्ट, ड्राप या फिर दूसरा नेटवर्क रिलेटेड ऑपरेशन भी perform करता है | Routers को अगर simple language मे define किया जाये तो कहा जा सकता है की यह एक small electronic device होती है जो की multiple computer networks को wired or wireless connections की help से आपस मे connect करती है and जो भी packet router को receive होते है उनको analyse करके दूसरे नेटवर्क मे forward/pass करने का काम करती है | 


How it works –  

जब राऊटर के पास कोई पैकेट आता है तो router डेस्टिनेशन नेटवर्क का address एवं internal routing table चेक करने के बाद decide करता है की पैकेट को किस पोर्ट या नेटवर्क मे फॉरवर्ड करना है| 

Router एक Layer 3 network device है and ये OSI मॉडल की network layer पर operates करती है | Router कि memory मे embedded operating system (O/S) स्टोर होता है जो की दूसरे OS की तुलना मे बहुत कम storage space लेता है | Popular router operating systems – Cisco Inter network Operating System (IOS) and DD-WRT. 

Actually Routing डाटा के फ्लो को नेटवर्क सेग्मेंट्स के बीच और hosts or routers  के बीच मैनेज करने का process है | इस routing को मैनेज करने के लिए राऊटर एक table मैनेज करता है जिसमे network के दूसरे routers की information store होती है |