Full Introduction Of Linux Backup Utility In Hindi

पिछली पोस्ट में आप Linux Operating System के बारे में पढ़ चुके है आज कि पोस्ट में सीखेंगे Linux Operating System की Backup Utility के बारे में !

Linux operating system में Backup लेने के लिए tar या cpio Command का उपयोग किया जाता है !  

For Example :- मान लीजिय की आप अपनी /home Directory की सभी Files का Backup किसी Pendrive में लेना चाहते है तो आपका Command निम्न प्रकार होगा.

$tar –cf /dev/fd0 /home

या $1s/home | cpio –o /dev/fdo

यहां dev/fd0 Pendrive का नाम है

tar command के साथ निम्नलिखित मुख्य स्विच प्रयोग किये जाते है –

-c : Archive बनाता है !

-x : Files को Archive से निकालता है या Restore करता है !

-f : Archive में Store की गई Files की List दिखाता है !

-z : Archive को Compress या Decompress करता है !

इसी प्रकार cpio Command के साथ निम्लिखित स्विच प्रयोग किये जाते है –-o : Standered Output पर Archive बनाता है !

-i : Standard Input से Files को निकालता है !

इनके अलावा Normal Backup लेने के लिए Linux में Dump Command का भी उपयोग किया जाता है ! समय निकल के इसपे भी एक Post बनाउंगा.......

यह Tricks आपको कैसी लगी यदि आपके मन में कोई सवाल आ रहा है तो हमसे सम्पर्क करें!