What is search Engine ?

Search Engine क्या होता है?

Internet सूचनाओं का अथाह सागर है, और प्रतिदिन इसमें सूचनाएँ जोडि‌ जाती है. आप, किसी भी विषय पर जानकारी यहाँ से ले सकते है. लेकिन इस अथाह सूचना से इच्छित जानकारी हम कैसे खोजें? यहाँ पर थोडी समस्या आती है. क्योंकि Internet पर एक विषय से संबंधित लाखों सूचनाए उपलब्ध है. लेकिन, इस समस्या का समाधान भी उपलब्ध है- Search Engines. आइए जानते है कि ये Search Engines क्या होते है?

Search Engine एक खास Software Program है, जो इंटरनेट पर उपलब्ध सूचनाओं के असीमीत भडांर से हमारे द्वारा इच्छित सूचनाओं की खोज करता है. Search Engine अपनी खोज किसी खास Keyword या Phrase की सहायता से करता है, और इन Keyword या Phrase से संबंधित परिणाम को सूचीयों में प्रदर्शित करता है, जिन्हें Search Engine Result Page (SERPs) कहते है.

Search Engine कैसे काम करते हैं?

अधिकतर Search Engines में किसी Query या Keyword को Search करने के लिए दो तरीके अपनाए जाते है. इनके बारे मे आप नीचे पढ सकते हैं.

1. Keyword Search

Keyword Search के द्वारा Search में हम जो सूचना Search Engine में Search करना चाहते है, उसे प्रदर्शित करने वाले खास शब्द (Keyword) शब्द समूह (Key Phrase) को Search Engine में डा‌लते है. Search Engine उस खास शब्द/शब्द समूह से संबंधित अपने Database को Crawl करता है. और Hits/Sites की एक सूची प्रदर्शित करता है, जो उस खास शब्द/शब्द समूह से मेल रखती है. प्रत्येक Hit/Site में संक्षिप्त विवरण सहित संबंधित Webpage या अन्य द्स्तावेज (जैसे, फोटो, विडियोज आदि) की Hyperlink होती है.

Search Engine किसी Query से संबंधित लाखो Hits/Sites प्रदर्शित करता है. Search Engine में Search कि गई Query से प्राप्त Hits/Sites को Search Engine क्रमानुसार लगभग 10 Hits/Sites के समूह कि एक सूची में प्रदर्शित करता है. जिस Hits/Sites में Search किया गया खास शब्द/शब्द समूह कि संभावना सबसे अधिक होती है उसे सबसे पहले प्रदर्शित किया जाता है. Keyword Search के लिए Google तथा Bing Search Engine का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है.

2. Directory Search

लगभग प्रत्येक Search Engine Directory search का विकल्प उपलब्ध करवाते है. Directory Search के द्वारा Search Engine की Directory में उपलब्ध विषय-सूची- खेल (Sports), शिक्षा (Education), विज्ञान (Science), मनोरंजन (Entertainment) आदि, को चुनते है. फिर उस विषय (Subjects) के उपविषय (Sub-subject) को चुनते है. और इस तरह ये खोज तब तक जारी रहती है जब तक हमारे सामने इच्छित विषय से संबंधित Websites की सूची नही आ जाती है. Directory Search के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय Search Engine Yahoo! Search Engine है.

इस Lesson में हमने Search Engine के बारे में जानने कि एक कोशिश कि है, तथा हमने Search Engine को काफी करीबी से जाना है. Search Engine के बारे में यह जानकारी आपके लिए Internet से इच्छित सूचना खोजने में उपयोगी साबित होगी ये हमे उम्मीद है.

अगले Tutorial को अपने ई-मेल पर Free प्राप्त करने के लिए नीचे बने Box में अपना E-mail Address लिखें.