Cloud टेक्नोलॉजी 

Cloud टेक्नोलॉजी या Cloud कंप्यूटिंग क्या है?

Cloud का प्रचलन IT इंडस्ट्री में जोर पकड़ चुका है | अगर आप कोई बिज़नेस करते हैं -बड़ा या छोटा, तो आपने Cloud के बारे में अवश्य सुना होगा | आइये जानते हैं कि Cloud या Cloud computing या Cloud technology होती क्या है ?

Cloud क्या है?

Cloud या cloud कंप्यूटिंग एक ऐसी आधुनिक तकनीक है जिससे आप अपनी IT क्षमताओं का विकास अपनी इच्छा अनुसार या अपने business की जरूरतों के हिसाब से कर सकते हैं और उनको कहीं भी – दफ्तर, घर या छुट्टियों में गए किसी रमणीक स्थल पर इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि क्लाउड किसी नेटवर्क जैसे इंटरनेट के द्वारा प्राप्य है | ये IT क्षमताओं को ‘as a service’ उपलब्द्ध कराता है, जैसे software applications, storage, network, interface, infrastructure आदि |

Cloud से न सिर्फ कर्मचारियों की कार्य क्षमता बढ़ती है अपितु यह काफी किफायती भी होता है 

Cloud के लाभ:

आइये विस्तार से जानते हैं कि Cloud आपके बिज़नेस के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है:

इसके अलावा, Cloud का भुगतान आपको सेवा प्रदाता को आपके संसाधनों की मांग के आधार पर ‘pay as you go’ पद्धति के माध्यम से करना होता है | इस तरह ग्राहक कोई अनावश्यक या अतिरिक्त भुगतान करने से बच जाता है और केवल उतना ही पैसा देता है, जितने संसाधनो का इस्तेमाल उसके बिज़नेस द्वारा किया जाता है – कम संसाधन तो कम पैसा और ज्यादा संसाधन तो ज्यादा पैसा।

Cloud न सिर्फ आपके बिज़नेस की कुशलता बढ़ाता है वरन आपके कर्मचारियों की भी कार्य क्षमता में वृद्धि करता है क्योंकि Cloud applications का इस्तेमाल कर्मचारी न सिर्फ दफ्तर बल्कि कहीं भी बाहर कर सकते हैं – अपनी mails, documents सब कुछ, इसलिए क्लाउड की मदद से सही मायने में ‘office on the go’ साकार होता है|

अगर आप Cloud के बारे में और जानना चाहते हैं तो कृपया comments द्वारा संपर्क करे, और आपको हमारा ये लेख – what is Cloud Computing in Hindi  कैसा लगा, वह भी बताइयेगा | 

 

दोस्तों, मेरा नाम Hari Shyam है एवं मैं hsgtech.com blog का फाउंडर एंड ऑथर हूँ | मैं इस ब्लॉग पर technical topics 

को हिंदी मे समझाने का प्रयास करता हूँ | अगर आपको पास किसी भी प्रकार का कोई suggestion है तो 

please "Contact Us" Page पर जरुर लिखे | मेरे बारे मे जानने के लिए Visit - About Page |

�<

Cloud टेक्नोलॉजी या Cloud कंप्यूटिंग क्या है by Hari Shyam whatsapp no 8950885506.pdf