किसी भी Android Phone के Features कैसे Check करें.

किसी भी Android Phone के Features कैसे Check करें.

Android Phone के Features ऐसे Check करे.

अरे! इस Phone में क्या-क्या Features है? कितनी RAM है इसमें? Processor कितने Ghz का है इस फोन में? Display का क्या Size है? ये सवाल आपने भी किसी से पूछे होंगे? और आप से भी किसी ने आपके Phone के Specifications को बताने के लिए कहा जरूर कहा होगा? आजकल ये सवाल आम होते जा रहे है.

इसे भी पढे: अपने Computer के Specifications ऐसे देखें.

आपने कोई भी New Android Phone देखा तो सबसे पहले हम उस Phone के Features Check करना चाहेंगे. और Features Check करने के लिए Google करना शुरू कर देते है. लेकिन, क्या आपको पता है? आप Internet के बिना भी किसी भी Android Phone के Specifications को देख सकते है? ये सच है! आप किसी भी Android Phone की RAM, Processor, Display Size आदि को उसी Phone में Check कर सकते है. इस Tutorial में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Android Phone के Features को Check कर सकते है?

Android Phone के Features Check करने का तरीका

Android Phone के Features कैसे Check करे? इसके बारे में हमने नीचे Step-by-Step बताया है. आप इन Steps को Follow करेंगे तो आप Android Phone के Features को आसानी से Check कर पाएंगे.

1. सबसे पहले अपने Phone की App Screen से “Settings” पर Tap कीजिए.

2. ऐसा करने पर आपके सामने Android Phone की Settings खुल जाएगी. यहाँ से आपको “About Phone/Device” को खोजना है.

3. यहा आपको Settings में सबसे नीचे मिलेगा. अब आपको यहाँ से “About Phone/Device” पर Tap करनी है.

4. यहाँ Tap करते ही आपके सामने Android Phone के Features की सारणी खुल जाएगी.

5. इस सारणी से आप Phone की Memory, RAM, Processor, Display आदि मुख्य Features को Check कर सकते है. इसके अलावा आप यहाँ Android Version को भी देख सकते है.

ऊपर आपने जाना कि कैसे एक Android Phone के Features को Check किया जाता है. हमे उम्मीद है कि इस Tutorial को पढने के बाद आप भी आसानी से किसी भी Android Device के Features Check कर सकते है. आप इस बारे में अपने दोस्तों को बताना न भूले.

अगले Tutorial को अपने ई-मेल पर Free प्राप्त करने के लिए नीचे बने Box में अपना E-mail Address लिखें.