LibreOffice Impress
CCC Questions
LibreOffice Impress CCC Questions
LibreOffice Most Important Questions and Answers in Hindi
Libreoffice Impress में एक प्रस्तुति में केवल एक मास्टर स्लाइड हो सकती है
False
Libreoffice Calc में अधिकतम कितनी वर्कशीट हो सकती है ?
10000
A Series मानक पेपर आकार जो अधिकांश प्रिंटर समर्थन करते हैं ?
A4
यदि आप कोई दस्तावेज सांझा करना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि लोग बस इसे देख सके और इसे संपादित ना कर सके तो आपकों किसका उपयोग करना चाहिए ?
Libreoffice Calc में स्प्रेडशीट के लिए डिफॉल्ट फाइल एक्सटेंशन कौन सा है ?
.ods
Libreoffice Calc में सेल फॉर्मेट डायलॉग बॉक्स ओपन करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है ?
Ctrl + 1
लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में Zoom का न्यूनतम साइज क्या होता है ?
5 %
Libreoffice Impress में यदि आप एक मास्टर स्लाइड में एक ग्राफिक जोड़ते हैं तो यह आपकी प्रस्तुति की हर स्लाइड पर दिखाई देगा ?
true
Libreoffice Writer मेंं पेज ब्रेक डालने के लिए कीबोर्ड संयोजन क्या है?
Ctrl + Enter
Libre Office Impress में मास्टर स्लाइड फंक्शन किस मेन्यु में मिलता है ?
स्लाइड
LibreOffice Writer में कॉपी करने की शॉर्टकट क्या होती है ?
Ctrl +C
Libreoffice Writer में टेंपलेट के लिए फाइल एक्सटेंशन हैं ?
.ott
Libreoffice Calc फार्मूला = COUNT (B1:B3) का परिणाम क्या होगा ? जहां B1 = 5, B2 = 4, B3 = 6
3
Libreoffice Calc में एक फार्मूला हमेशा प्रतीक से शुरु होता है ?
=
Libreoffice Calc मेें अधिकतम कितने रो और कॉलम होते हैं
1048576 or 1024
Libreoffice Calc में कितने प्रकार के सेल रेफरेंस होते हैं ?
2
लिब्रे ऑफिस में प्रेजेंटेशन क्या हैं ?
Impress
Libreoffice Writer स्टेटस बार में निम्नलिखित में से कौन -सा प्रदर्शित नहीं होता है ?
कंप्यूटर का नाम
लिब्रा ऑफिस Calc में फाइल एक्सटेंशन है ?
.ods
Libreoffice सॉफ्टवेयर सूट में एक साथ बंडल किए गए कई एप्लीकेशन शामिल होती हैं ?
True
Q. 1. LibreOffice Impress में कौन सा Alignment नहीं होता है?
a) Central Alignment
b) Left Alignment
c) Right Alignment
d) Justification
Ans : d)
Q. 2. LibreOffice Impress में Macros कमांड किस मेनू में मिलता है?
a) Insert
b) slide
c) Tools
d) None
Ans : c)
Q. 3. LibreOffice Impress किस तरह का प्रोग्राम है?
a) स्प्रेडशीट
b) वर्ड प्रोसेसिंग
c) प्रेजेंटेशन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans : c)
Q. 4. LibreOffice Impress मैं बने Presentation का By Default क्या नाम होता है?
a) Shw1
b) Slide1
c) Presentation1
d) Untitled1
Ans : d)
Q. 5. LibreOffice Impress के प्रस्तुतीकरण में प्रतिरूप slide को जोड़ने के लिए शॉर्टकट की होती है?
a) Ctrl + X
b) Ctrl + N
c) Ctrl + M
d) None
Ans : d)
Q. 6. LibreOffice Impress में कौन सी फाइल का प्रारूप नहीं जोड़ा जाता है?
a) जेपीईजी (JPEG)
b) एच टी एम एल (HTML)
c) जी आई एफ (GIF)
d) डब्लू ए वीI (WAV)
Ans : b)
Q. 7. LibreOffice Impress में न्यूनतम Zoom साइज कितना है?
a) 5%
b) 15%
c) 10%
d) 20%
Ans : a)
Q. 8. Libreoffice Impress का फाइल एक्सटेंशन….. है?
a) .ppt /.pptx
b) .odt
c) .odp
d) .ods
Ans : c)
🙋 CCC Exam Special Practice Set 👉CCC Online Test April 2020
Q. 9. LibreOffice Impress में Save की हुई फाइल के साथ कौन सा एक्सटेंशन जुड़ा होता है?
a) .Ist
b) .wrt
c) .ods
d) .odp
Ans : d)
Libreoffice Questions for CCC Exam
उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा प्रदान किये गए CCC Libreoffice Online Test आपको पसंद आये होगें।
अगर आपको CCC Libreoffice Online Test के Questions अच्छे लगे तो, इनको अपने तक सिमित न रखें।
अपने अन्य दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
अगर आप इन Libreoffice CCC Questions (Libreoffice Online Test) को अपने दोस्तों के साथ शेयर करोगे तो इसमें आपको भी फ़ायदा ही हैं। 😊
अगर आपने शेयर कर दिया तो, आपका दोस्त 👫 आपको ये तो जरूर बोलेगे की, "अगर तुम मुझे वो LibreOffice के Questions शेयर नहीं करते तो में फ़ैल हो जाता।"
तो, मेरे प्यारे सीसीसी दोस्तों !! 😉
अपने दोस्तों के दिलों💝 जगह बनाने के लिए LibreOffice CCC Online Test in Hindi जरूर शेयर करें।
और हाँ !
नीचे Comment Box खाली पड़ा आपका इंतजार कर रहा हैं।
कृपया करके उसमे भी दो लाइनें लिख दीजिये ना ....😋
"Best Website for CCC Students" -✌
Next CCC Exam Special Practice Set : 👉Click here!👈