What is a Web Proxy Server in hindi क्या होता है वेब प्रॉक्सी सर्वर
अक्सर आपने अपने देखा होगा कि स्कूल, कॉलेज या आॅफिस में कई सारी बेवसाइट ब्लॉक कर दी जाती हैं या काेई-कोई बेवसाइट केवल कुछ ही देश में एक्सेस करने की अनुमति होती है। इंटरनेट की कम जानकारी रखने वाले यूजर्स ऐसी वेबसाइट्स को नहीं ख्ाोल पाते हैं, लेकिन कुछ यूजर्स ब्लॉक की गई वेबसाइट्स को बडे अाराम से खोल लेते हैं, वो ऐसा कैसे कर पाते हैं ? आईये जानते हैं--
अगर आपको नहीं पता तो जान लीजिये कि आप इंटरनेट बिना आई0पी0 एड्रेस के नहीं चला सकते हैं, इंटरनेट चलाने के लिये हर कम्प्यूटर का अपना एक अलग आई0पी0एड्रेस होता है यह एक प्रकार का ऑनलाइन फिंगरप्रिंट है, जिसकी मदद से ही आपके कम्प्यूटर की लोकेशन आदि का पता चलता है।
किसी भी साइट को जब ब्लॉक किया जाता है तो वह केवल उस संस्था या कम्प्यूटर के आई0पी0 एड्रेस पर ही ब्लॉक की जाती है। लेकिन अगर आप वेब प्रॉक्सी सर्वर का यूज करें तो आप किसी भी ब्लॉक वेबसाइट्स काे आसानी से चला सकते हैं। कैसे -
क्या होता है वेब प्रॉक्सी सर्वर
असल में वेब प्रॉक्सी सर्वर आपके और इंटरनेट के बीच एक बिचौलिया या प्रतिनिधि का काम करता है, जब आप किसी ब्लॉक बेवसाइट को वेब प्रॉक्सी सर्वर के जरिये खोलते हैं तो इंटरनेट पर आपका आई0पी0 एड्रेस छुपा दिया जाता है और कोई एक ऐसा आई0पी0 दर्शा दिया जाता है जिस पर वह साइट ब्लॉक न हो। इस तरह से आपके और अापके इंटरनेट सर्वर के बीच वेब प्रॉक्सी सर्वर एक बाईपास कनेक्शन तैयार कर देता है। जिससे आप ब्लॉक वेबसाइट्स खोल पाते हैं। जब आप ऐसा करते हैं तो आप इंटरनेट पर गुमनाम रहते हैं प्रॉक्सी सर्वर आपकी असली पहचान काे छिपा देता है।
उदाहरण के लिये अगर आप किसी ब्लॉक वेबसाइट्स को ख्ाोलना चाहते हैं तो free-proxyserver.com पर जाईये और साइट का यू0आर0एल टाइप कीजिये और Go पर क्लिक कीजिये। बेवसाइट खुल जायेगी।
1. Web Server- Web Server ब्राउजर को Web Page तथा Website उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाता है। यह एक तरह की तकनीक है, जो हमें, वेब के साथ छोड़ती है। कई बडी कम्पनियों का अपना स्वयं का Web Server होता है, लेकिन अधिकांश निजी तथा छोटी कम्पनियाँ वेब सर्वर किराये पर लेती है। यह सुविधा उसे इन्टरनेट एक्सेस कम्पनी द्वारा प्रदान की जाती है। बिना सर्वर के कोई वेब नहीं हो सकता है। यहाँ इन्टरनेट पर लाखों वेब सर्वर हैं और प्रत्येक में हजारों Home Page शामिल रहते हैं। Web server software सारे प्रचलित आँपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध रहता है। इसमें Unit के विण्डोज एन. टी. सर्वर (NT Workstation) तथा एनं. टी. वर्कस्टेशन (Windows NT Server) शामिल हैं। वेब सर्वर Software, Hardware तथा Oprating System के संयोग पर आधारित है, जो अपने-अपने सर्वर प्लेटफॉर्म के लिए चुनाव में आसानी से रन करता है।
Windows पर आधारित कुछ वेब सर्वर निम्न हैं-
1. microsoft internet information server
2. netscape fasttrack server
3. netscape enterprise server
4. Open market scure webserver
5. purveyar intra server/
Web Server & their types/ वेबसर्वर एवं उनके प्रकार :
प्रत्येक वेबसाइट एक वेब server के बतौर पहचानी जाती है ये server हमेशा इन्टरनेट से जुदा रहता है प्रत्येक वेब server जो इन्टरनेट से जुदा रहता है उसे एक अलग पहचान नम्बर दिया जाता है यह नंबर चार अंकों की संख्या होती है जो . (दशमलव) से विभक्त होती है जिनमे 0 से लेकर 255 तक के नंबर आ सकते हैं जैसे 192.168.1.12
यह विश्व का सर्वाधिक प्रचलित वेब server है जिसे Apache software foundation ने तैयार किया है यह oss (open source software) है जिसे free मैं डाउनलोड किया जा सकता है और कही भी उपयोग किया जा सकता है यह Linux, Unix और windows जैसे अलग अलग प्लेटफार्म पर चलाया जा सकता है अधिक जानकारी के लिए निचे दिया लिंक पर क्लिक करें
यह भी उत्कृष्ट सेवा प्रदाता वेब server है जिसे Microsoft कम्पनी ने तैयार किया है यह windows-nt तथा 2003 पर तथा उसके बाद के सभी windows प्लेटफार्म पर चलता है अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
यह sun Microsystems जा बनाया हुआ web server है यह छोटी और बड़ी दोनों प्रकार की web applications मैं कारगर है तथा यह भी सभी प्रकार के प्लेटफार्म पर चल सकने मैं सक्षम है इसमें php, Asp.net , Java-Servlets जैसे language के कोड को लिखा जा सकता है ! अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें