मां मुझको ला दे कम्प्यूटर
- Hari Shyam (bahadurgarh)
नहीं चाहिए मुझको ट्यूटर
मां मुझको ला दे कम्प्यूटर।
कम्प्यूटर में ज्ञान है सारा
ये है सारे जग से न्यारा।
ये स्पेलिंग सिखलाता है
शब्दकोष इसमें आता है।
पूछो कोई भी सवाल तो
गूगल भाई सुलझाता है।
गणित और विज्ञान सभी के
मिनटों में ले आता उत्तर।
नहीं चाहिए मुझको ट्यूटर
मां मुझको ला दे कम्प्यूटर।
.by HSG
विज्ञापन_________2017_________