By - Hari Shyam 29/09/2018 09:33pm
हैलो दोस्तों hsgtech में आपका स्वागत है आज हम आपको बताएँगे की CCC Kya Hai अगर आप भी CCC के बारे में जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है इस पोस्ट के जरिये हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।
हम इस पोस्ट CCC Me Kya Hota Hai के बारे में ऐसे महत्वपूर्ण जानकारी आपको देने जा रहे है जिसके बारे में ज्यादातर लोगो नही जानते है अगर आप सोच रहे है हमे 10th Class के बाद कौन-सा का Course करना चाहिए तो हम आपको इसके बारे में हमारी आज की पोस्ट में बताएँगे।
अगर आपको CCC Course Kaise Kare के बारे में नही पता तो कोई बात नही हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे क्या आपने कभी सोचा है और ध्यान दिया है की आपके कंप्यूटर का Basic Knowledge होना कितना जरूरी है क्योंकि आज का समय Technology का है और लगभग सभी काम आज कंप्यूटर के द्वारा Online किये जाते है।
Contents [show]
CCC एक ऐसा Course है जिसमे आपको Computer के Basic Knowledge के बारे में सिखाया जाता है जिसमें आप कंप्यूटर को Operate करना और उस पर इंटरनेट का Use करना सीखते है अगर आप भी जानना चाहते है की इस Course को करने के लिए क्या करना होगा और इसके लिए हमे क्या Qualification चाहिए तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते है।
यह एक डिप्लोमा Course है जिसे Govt Institute के द्वारा चलाया जाता है जिसे Nielit (National Institute Of Electronic & Information Technology) इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान है। इस संस्थान के अंतर्गत ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC आदि Courses कराए जाते है।
Nielit से पहले ये सभी Course Doeacc (Department Of Electronics And Accreditation Of Computer Classes) के द्वारा करवाए जाते थे।
जरूर पढ़े: 10th Ke Baad Kya Kare? – जानिए 10th Ke Baad Konsa Course Karna Chahiye विस्तार से!
CCC Course करने से आपको Computer की Basic जानकारी हो जाएगी जो आपके लिए किसी भी Private और सरकारी नौकरी पाने के लिए ज़रुरी है इस Course में आपको Business Paper को तैयार करने, Mail प्राप्त करने और भेजने, Presentation तैयार करने और Business Letter तैयार करने और इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करने आदि के बारे में सिखाया जाता है।
बहुत से लोगों को CCC Course के बारे में जानकारी नही होती लेकिन इसकी मांग सरकारी और Private Sector में भी होती है अगर आप सोच रहे है की 10वी बाद हम क्या करे तो आप कम समय में इस Course को कर सकते है|
अभी वर्तमान में निकलने वाली Govt Vaccencies जैसे- Clerk, Patwari, Stenographer आदि Jobs के लिए इसका डिप्लोमा होना जरूरी है इस Course को करने का उद्देश्य आम लोगों को कंप्यूटर के लिए साक्षर बनाना है।
आप दो तरह से CCC का Course कर सकते है पहले में आप Nielit की आधिकारिक Website से इसे Online कर सकते है इसमे आपको 590 रु Exam Fees के रूप में देना होगा और दूसरे में Nielit से मान्यता प्राप्त संस्था से इसके लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के 3 महीने के बाद आप Nielit द्वारा जारी किये गये प्रवेश पत्र के Address पर जाकर इसकी Exam दे सकते है।
इसकी तैयारी आप ख़ुद करे इसमे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होती है इसकी Exam Online होती है जहाँ पर आपको अलग से कंप्यूटर दिया जाता है उस कंप्यूटर में आपको अपना Roll Number Enter करना है जैसे आप अपना Roll Number Enter करेंगे तब आपकी कंप्यूटर Screen पर Question आ जायेंगे यहाँ पर आपको कुल 100 Objective मिलते है।
इस Exam में पास होने के लिए आपको 50 नंबर लाना होता है अगर आप इससे भी ज्यादा Marks ले कर आते है तब आपको आपके नंबर के हिसाब से Grade मिलता है जैसे- 85 से ज्यादा Marks आने पर S Grade, 85 से कम और 75 से ज्यादा Marks आने पर A Grade, 65-74 पर B Grade, 55-64 पर C Grade, 50-54 पर D Grade मिलता है अगर आपके 50 से कम Marks आते है तब आपको कोई भी Grade नही दिया जाता है।
अगर आपको कंप्यूटर का Basic Knowledge नही है तो कोई बात नही CCC Course आपके लिए बहुत ही फ़ायदेमंद है क्योंकि इसका Syllabus ऐसे Students को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसे इसका Knowledge नही है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: 12th Ke Baad Kya Kare – जानिए 12th Ke Baad Science, Commerce और Arts में से किसमे अपना भविष्य चुने हिंदी मे!
अगर आपने CCC Exam के लिए Direct Apply किया है आप इसके Books को Markets से Purchase कर सकते है या आपने इसे किसी Institute से Apply किया है तो आपको इसके सारे Notes उसी Institute से Provide किये जाते है।
CCC के Exam में आपको 100 Marks के Objective इसी Syllabus से आते है अगर आप इसका Syllabus जानना चाहते है तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते है
CCC Course करने का सबसे महत्वपूर्ण फायदा ये की इसको करने से आपको कंप्यूटर का Basic Knowledge हो जाता है जैसे- कंप्यूटर Operating कैसे करते है, Microsoft Office पर Office Work कैसे करते है, Internet पर Multimedia का Use कैसे करते है।
अगर आपके पास CCC का डिप्लोमा Course नही है तो आप बहुत सारी Govt Exam के लिए Apply नही कर सकते है क्योंकि आजकल ज्यादातर Govt या Private Job होती है उन सभी में कंप्यूटर का Knowledge होना अनिवार्य है।
इस Course को करने की सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की इसको करने से आपको कम खर्च और ज्यादा समय भी नही देना होता है और इसे करने के लिए आपको ज्यादा Qualification भी नही चाहिए आप इसे 10वी Class के बाद ही कर सकते है।
CCC का Course करने पर आपको मान्यता प्राप्त संस्था (NIELIT) से इसका Certificate दिया जाता है जो आपके Computer में डिप्लोमा Course करने का प्रमाण होता है।
हाँ तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट What Is CCC In Hindi जिसके बारे में हमने पूरी तरह से विस्तार से इसके बारे में जानकारी दी हमे उम्मीद है की हमने आपको इस पोस्ट के बारे में अच्छी से समझाया होगा और आपको हमारी पोस्ट अच्छे से समझ में आयी होगी।
हम आशा करते है की आपको CCC Full Form In Computer Course जानकारी अच्छी लगी होगी जिसमे साथ ही आपको CCC Ke Fayde के बारे में भी सीखने को मिला आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्ती के साथ और Social Media पर भी शेयर कर सकते है।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Self Introduction Kaise Prepare Kare – Apna Self Introduction Kaise De हिंदी और इंग्लिश में जानिए सरल भाषा मे!
अगर आपको CCC Me Kya Hota Hai के बारे में कोई भी परेशानी हो तो हमे Comment करके बता सकते है हम आपकी परेशानी को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे आप हमारी पोस्ट को Like और Share ज़रूर करे जिससे और लोग भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।
इस तरह की और Post पाने के लिए आप हमारी hsgtech की Website के Notification को ज़रूर Subscribe करे जिससे आपको हमारी New Article के बारे में Latest Update मिल जाएगी तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे कुछ और महत्वपूर्ण पोस्ट के साथ जो आपके Carrier के लिए अच्छी हो आपका दिन शुभ रहें।
CCC कोर्स को आप 2 तरह से कर सकते है पहला ऐसे संस्थानों द्वारा जिन्हें सीसीसी पाठ्यक्रम चलाने के लिए नाइलिट द्वारा विशेष रूप से प्राधिकृत किया गया है। इस संस्थानों द्वारा सीसीसी परीक्षा का आयोजन नाइलिट (पूर्व में डीओईएसीसी सोसायटी) द्वारा निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार किया जाता है, यह परीक्षा हर माह के प्रथम शनिवार को इन संस्थानों पर आयोजित कराई जाती है
दूसरा तरीका है कि आप स्वंय तैयारी करें और अपने घर पर ऑनलाइन परीक्षा दें .इसके लिए आपको CCC की वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाना होगा और CCC कोर्स के एग्जाम के लिए Ccc Course Online Registration कराना होगा और स्वयं अध्ययन के आधार पर कोर्स का ऑनलाइन एग्जाम देना होगा
परीक्षा देने के बाद आप परिणाम डाउनलोड करने के लिए student.nielit.gov.in पर जा सकते हैं, साथ ही आपको डिजिटल रूप में हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा जिसे डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थी http://www.nielit.gov.in/certificate/ पर जा सकते हैं
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें