अगर आप अपनी किसी वेबसाइट या अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Google Adsense से बेहतर विकल्प कुछ भी नहीं | अब ये जानना ज़रूरी है कि Google Adsense kya hai गूगल एडसेंस क्या है और Google Adsense पे काम कैसे करते हैं |
Google Adsense गूगल की एक सेवा है जो वेबसाइट धारको , ब्लॉगर को पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है |Google AdSense अपनी Website / Blog के कंटेंट के बगल में टारगेट विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने का एक Free और asan तरीका है| AdSense के साथ, आप अपने साइट विज़िटर को प्रासंगिक और रोचक विज्ञापन दिखा सकते हैं और विज्ञापनों का रंगरूप कस्टमाइज़ करके उन्हें अपनी वेबसाइट के अनुरूप बना सकते हैं.| हम ये भी कह सकते हैं कि गूगल एडसेंस गूगल कंपनी का एक बेहतरीन एडवरटाइजिंग प्रोग्राम ( Advertising Program ) है, जिसके जरिये आप अपने ब्लॉग ( Blogs) या फिर यूट्यूब विडियो ( Youtube Video) में गूगल द्वारा दिए गए एड को लगाते हो ताकि लोग अगर उन एड्स के ज़रिये किसी साईट पर पहुच तो आप कुछ पैसे ऑनलाइन कमा सके । जहा तक गूगल का सर्च इंजन उपलब्ध है वहाँ पर गूगल एडसेंस भी मौजूद है, और गूगल के कई और प्रोडक्ट भी मौजूद है । अब आप को पता चल गया होगा की गूगल एडसेंस क्या है । ऐसी कई लोग और कई कम्पनीज हैं जो गूगल एडसेंस के द्वारा काफी सारा पैसा कमा रही हैं |
कई ब्लॉगर सिर्फ और सिर्फ गूगल के एडसेंस प्रोग्राम के ज़रिये घर बैठे लाखों रुपया महिना कमा रहे हैं | Google Adsense को समझाने से पहले हम आपको बताएँगे कि पब्लिशर और एडवरटाइजर किसे कहते हैं | क्योकि बिना इन्हें जाने आप एडसेंस कि बेसिक कार्य प्रणाली को नहीं समझ सकते हैं |
गूगल एडवरटाइजर क्या है : जो लोग अपनी वेबसाइट या ब्रांड के प्रमोशन के लिए गूगल से संपर्क करते हैं और इस प्रमोशन के लिए गूगल को कुछ पैसे देते हैं | उन्हें गूगल एडवरटाइजर कहा जाता है | लोगो से विज्ञापन लेने के लिए गूगल adwards सर्विसेज के अंतर्गत काम करता हैं
गूगल पब्लिशर क्या है : एडवरटाइजर से लिए गए विज्ञापनों को गूगल दूसरी वेबसाइट पर वेबसाइट के ओनर की अनुमति के साथ दिखाता है | जिनकी वेबसाइट पर विज्ञापनों को दिखाया जाता है उन्हें ही हम पब्लिशर कहते हैं | दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के क्लिक होने पर गूगल अपने पब्लिशर्स को पैसे पे करता हैं और ये सर्विस एडसेंस सर्विस कही जाती है
मान लीजिये आपने एक ब्लॉग या वेबसाइट शुरू किया और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर नियमित विजिटर आने लगे हैं तो आप Google AdSense के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं | आपकी साईट की पूरी जांच के बाद गूगल आपको ये परमिशन दे देगा कि आप अपनी साईट पर गूगल द्वारा निर्देशित विज्ञापन दिखा सके | Google AdSense वेबसाइट स्वामियों को उनकी ऑनलाइन सामग्री से पैसे कमाने का तरीका प्रदान करता है. AdSense आपकी सामग्री और विज़िटर के आधार पर आपकी साइट से टेक्स्ट और प्रदर्शन विज्ञापनों का मिलान करता है. इन विज्ञापनों का निर्माण और भुगतान उन विज्ञापनदाताओं द्वारा किया जाता है, जो अपने उत्पादों का प्रचार करना चाहते हैं. चूंकि ये विज्ञापनदाता अलग-अलग विज्ञापनों के लिए अलग-अलग राशियों का भुगतान करते हैं, इसलिए आपकी आय की राशि में फ़र्क होगा.
यहां आपको तीन चरणों में AdSense की कार्यप्रणाली समझाई जा रही है जिसके द्वारा एडसेंस के कम करने के तरीके को समझा जा सकता है :
आप अपनी साइट पर विज्ञापन कोड पेस्ट करके तथा विज्ञापनों के प्रदर्शित होने के स्थान चुनकर अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन स्थान उपलब्ध करवाते हैं. जैसे कि आप कि वेबसाइट के होम पेज पर आपने एक जगह या सेक्शन सिर्फ ऐड के लिए खाली छोड़ दिया है जहाँ पर आप गूगल एडसेंस द्वारा प्राप्त विज्ञापन के कोड को लगा सकते हैं| आप अपनी साइट पर विज्ञापन कोड पेस्ट करके तथा विज्ञापनों के प्रदर्शित होने के स्थान चुनकर अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन स्थान उपलब्ध करवाते हैं.
गूगल एडसेंस अपने विज्ञापनों के लिए अपने पब्लिशर्स को अन्य कम्पनीज कि तुलना में अधिक भुगतान करता है | और ये बात एड्सेंस को पोपुलर बनाती है
एक निश्चित और निर्धारित राशी हो जाने के बाद गूगल आपको कई तरह के माध्यम के द्वारा भुगतान कर देता है | फिलहाल ये अमाउंट १०० यानी कि सौ डॉलर का है | जिसे हम थ्रेशोल्ड अमाउंट कहते हैं
Google AdSense कार्यक्रम दूसरों से अलग है, क्योंकि यह आपकी साइट पर Google AdWords विज्ञापन दिखाता है. फिर Google आपकी साइट पर प्रदर्शित विज्ञापनों के प्रकार के अनुसार, विज्ञापनों को प्राप्त हुए उपयोगकर्ता क्लिक या विज्ञापन इंप्रेशन के आधार पर आपको भुगतान करता है. AdSense आपको विज्ञापनदाताओं की मांग के एक विशाल स्रोत तक तुरंत और आटोमेटिक Access प्रदान करता है | गूगल कि पेमेंट प्रणाली भी बाकी और कम्पनीज से शानदार है |
इस सवाल के जवाब में हम कहना चाहेंगे कि जितना पैसा एडवरटाइजर देना चाहता है उतना | यानी कि अगर एडवरटाइजर किसी ऐड को दिखाने के लिए गूगल को कम पैसे देगा तो गूगल एडसेंस अपने पब्लिशर्स को भी उसी के हिसाब से पेमेंट देगा | मतलब कि कम पेमेंट | इसीलिए अमेरिका और कनाडा जैसे देशों के पेजेज पर क्लिक होने ज्यादा पैसे मिलते हैं | इसी कांसेप्ट को CPC (Cost Per Click) कहा जाता है
CPC का अर्थ होता है Cost Per Click । मतलब कि आप को हर एक Ad क्लिक में कितना पैसा मिलेगा , यह पूरी तरह निर्भर करता है कि गूगल को एडवरटाइजर कितना पैसा देता है अपने विज्ञापनों के हर एक क्लिक में । वैसे भारत में अगर CPC कि बात की जाए तो इंडिया की CPC सबसे कम 0.01 है और सबसे ज्यादा कुछ भी हो सकती है ।
वैसे तो बहुत से एडवरटाइजिंग कम्पनीज आजकल काम कर रही है फिर भी गूगल एडसेंस उन सबसे बेहतर है । यह लोगो की पहली पसंद है फिर चाहे कोई एडवरटाइजर (Advertiser ) हो या फिर कोई पब्लिशर ( Publisher ) । गूगल एडसेंस के पास हर तरह के एड (Ads ) मौजूद है, इसका मतलब ये होता है की अगर आप अपने ब्लॉग में एक छोटा सा हिस्सा भी एड के लिए रखते हो तो गूगल उस में भी एड लगा देगा । यह किसी भी ब्लॉगर के लिए कमाई का सबसे अच्छा साधन है । हमने आपको पहले ही बताया कि बिना नौकरी किये ही कई लोग सिर्फ गूगल एडसेंस इनकम के ऊपर निर्भर है ।