एक समय पर कई कंप्यूटर में प्रिंटर का योगदान ( Share Printer )
अगर आपके घर में एक से अधिक कंप्यूटर है किन्तु प्रिंटर सिर्फ एक है, साथ ही आप उस प्रिंटर को सबके साथ बांटना चाहते हो तो ये करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको किसी खास प्रिंटर को खरीदने की जरूरत नही है. इसके लिए आपको सिर्फ इसे अपने कंप्यूट में इनस्टॉल करना होगा और इसे USB की मदद से कनेक्ट करना होगा.
कंप्यूटर का प्रिंटर शेयर आप्शन ऑन करें ( On Computer’s Printer Share Option from Control Panel ) :
प्रिंटर को एक से अधिक कंप्यूटर से जोड़ने के लिए आपको कुछ कुछ क़दमों को अपनाना होगा, जिसके लिए आप सबसे पहले अपने कंप्यूटर को ऑन कर लें जिसके साथ प्रिंटर जुडा हुआ हो. उसके बाद निम्नलिखित क़दमों को अपनायें.
स्टेप 1 : आप कंप्यूटर स्क्रीन से “ Start ” बटन पर क्लिक करें और वहाँ से “ Control Panel ” पर क्लिक करें.
स्टेप 2 : ऊपर दिए सर्च के आप्शन में आप “ Network ” डालकर खोजें. आपको नेटवर्क से जुड़े कुछ आप्शन दिखाएँ जायेंगे. जिनमे से आप “Network and Sharing Center ” पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : आपको अगली विंडो पर लेकर जाया जाता है जहाँ आप बायी तरफ दिए “ Change Advanced Sharing Settings ” पर क्लिक करें.
स्टेप 4 : वहाँ आपको “ Home or Work ( Current Profile ) ” के साथ एक चिह्न दिखाई देगा. अप उस पर क्लिक करें और बाकि के आप्शन को खोलें.
स्टेप 5 : आप “ File and Printer Sharing ” में जाएँ और वहाँ देखें कि आपका प्रिंटर शेयरिंग बंद है या चालू. अगर वो ऑफ है तो आप उसे ऑन कर दें.
स्टेप 6 : अंत में आप नीचे दिए “ Share Changes ” पर क्लिक करके बदलाव को सुरक्षित करें.
नोट : अगर आप एडमिनीस्ट्रेटर अकाउंट को इस्तेमाल कर रहे हो तो आपसे आपके कंप्यूटर का पासवर्ड पूछा जाता है. आप पास्वोर्ड डालें और इंटर पर क्लिक करें.
इस तरह आपके कंप्यूटर से जुडा प्रिंटर एक से अधिक कंप्यूटर के साथ जुड़ने के लिए तैयार हो जाता है और अब बारी है. उन कंप्यूटर को खोजकर प्रिंटर से जुड़ने की.
पिंटर को शेयर करें ( Share Printer ) :
स्टेप 1 : इसके लिए आप सबसे पहले “ Start ” पर क्लिक करें और वहाँ से आप “ Devices and Printer ” का चुनाव करें.
स्टेप 2 : आप प्रिंटर पर राईट क्लिक करें और उसके बाद “ Printer Properties ” पर जाएँ.
स्टेप 3 : अब आप “ Sharing ” पर क्लिक करें और “ Share this Printer ” के नीचे दिए चेक बॉक्स को चिन्हित कर दें.
इसके बाद बाकी कंप्यूटर भी आपके इस प्रिंटर के साथ आसानी से जुड़ सकते है. इसके लिए उन्हें अपने कंप्यूटर में इस प्रिंटर को खोजकर इसे ऐड “ Add ” करना होगा.
प्रिंटर को खोजें और उसे जोड़ें ( Search and Add Printer ) :
स्टेप 1 : इसके लिए भी आपको “ Start ” बटन से “ Device and Printer” को चुनना है.
स्टेप 2 : इस बार आप वहाँ “ Add a Printer ” पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : साथ ही आप “ Add a Network, Wireless or Bluetooth Printer ” पर क्लिक करके “ Share Printer ” को चुनें.
स्टेप 4 : इसके बाद आप “ Next ” के आप्शन पर क्लिक करके स्क्रीन पर दी गई जानकारियों का चुनाव करें.
इस तरह आप आप अपने कंप्यूटर में लगे प्रिंटर को बाकी प्रिंटर के साथ बांटे के लिए अनुमति दे सकते हो, साथ ही बाकी कंप्यूटर में अपने प्रिंटर को खोजकर उसे ऐड भी कर सकते हो. इसके बाद वो कंप्यूटर जुड़े हुए कंप्यूटर से जानकारी को लेकर उसे छापता है.