On page SEO में बहुत ही अहम role होता है Sitemap का। पर जो पहला प्रश्न दिमाग में आता है वह है की sitemap kya hai ?
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करते समय हम सर्च इंजिन्स को अपनी साइट का sitemap सबमिट करते हैं। यह करने से वेबसाइट की organic ranking improve होती है।
Sitemap एक .xml फाइल है। इसमें हमारी वेबसाइट की सारी information होती है।
जैसे कि वेबसाइट पर कितने page और post है , images और बाकी media files कहाँ है आदि।
यह सिटेमपस वेबसाइट की सारी इनफार्मेशन Search engines को देते हैं ।
ताकी जब सर्च इंजिन्स के crawlers आएं तो website से इनफार्मेशन collect करने में उन्हें कोई परेशानी न हो।
एक शहर में बहुत सी colonies है। आप को कहा जाये की सब colonies का डाटा collect कर के लाओ।
colony-A के Entrance पर तो नक़्शा लगा है, जो colony के बारे मे सारी information आप को देता है।
जैसे -कौन सी building कहा पर है? park की location क्या है? आदि
पर colony-B में कोई map/नक्शा नहीं है।
जब आप अपना data collect करेगे तो colony-A का डाटा जल्दी collect होगा और ज्यादा accurate होगा। क्योंकि उस नक़्शे के कारण आप उस colony के layout को बेह्तर तरीके से जान पाये।
क्योंकि नक़्शे के कारण आप colony-A के layout को बेह्तर तरीके से समझ पाये।
इस उदहारण में-
Conclusion – Internet पर जिन websites का sitemap बना होता है, गूगल के crawlers उन websites का data आसानी से और जल्दी collect कर लेते है।
I hope this example would have cleared that sitemap kya hai.
गूगल अपने documents में कुछ इस तरह sitemap को define करता है ” A sitemap is a file where you can list the web pages of your site to tell Google and other search engines about the organization of your site content. ”
आसान शब्दो में कहे तो-
सिटेमप हमारी website का नक्शा है। जो गूगल की मदद करता है website से सारा data collect करने में।
Sitemap दिखने में कुछ इस तरह का होता है। यह मेरी वेबसाइट digitalSwati का sitemap है।
this is how sitemap looks.
On-page optimization के लिये बहुत सारे steps को follow करना होता है l Sitemaps भी उनही में से एक step है l
नई वेबसाइट और ब्लॉग के लिए sitemaps बहुत ही फायदेमंद होते हैं।
new websites पर ज्यादा backlinks नहीं होते, इसीलिए सर्च इंजन के लिए भी नए website के सभी pages को ढूंढ पाना आसान नहीं होता।
पर sitemap की मदद से सर्च इंजन हमारी वेबसाइट की सारी जानकारी बेहतर तरीके से जान पाते हैं।
अगर आप की website वर्डप्रेस पर बनी है तो यह tutorial आप की मदद करेगा।
और अगर आप की website wordpress पर नहीं बनी तो इस tutorial से आप sitemap बनाना और Google में submit करना सीख सकते हैं।
अगर आप को मेरा article अच्छा लगा तो please share it :- )
क्या आपने अपनी वेबसाइट का sitemap बनाया है ? मुझे comments में बातएं।
पसंद आया तो please share करें
2nd Step
Sitemap क्या है। इसे कैसे बनाएं और वेबमास्टर टूल में इसे कैसे सबमिट करते हैं इसी के बारे में इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं।
जब आप कोई बुक खरीदते हैं अगर आप उसे ओपन करे। तो शुरू के पेज पर आपको इंडेक्स मिलता है। इसमें यह बताया गया रहता है। कि इस किताब में कौन-कौन से चैप्टर है।
ठीक उसी तरह sitemap एक तरह का फाइल होता है। जिसका extension.xml होता है। इसमें आपके साइट के पेज और पोस्ट के बारे में डिटेल जाता है। कि यह सब कब पब्लिश किए गए है और कहा है।
वेबमास्टर में साइटमैप sitemap सबमिट कर देने से सर्च इंजन इन सभी चीजों तक आसानी से पहुंच सकता है जिससे आपको सर्च इंजन से ट्रैफिक ज्यादा मिलना शुरू हो जाता है। जिससे आपका सर्च इंजन में रैंकिंग बढ़ेगा।
यह सब बात रही sitemap के बारे में। तो चलिए अब आपको बताते हैं कि sitemap कैसे बनाना है। और वेबमास्टर में इसे सबमिट कैसे करना है।
सबसे पहले आपको xml.sitemap.com साइट को ओपन करना है। ओपन करने के बाद यहां पर आपको साइट यूआरएल डालना है उसके बाद स्टार्ट ऑप्शन पर क्लिक करके स्टार्ट कर देना।
उसके बाद crawling होगा। crawling कंपलीट होने के बाद नीचे की इमेज तरह इंटरफ़ेस दिखेगा। आपको view sitemap details ऑप्शन पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको नीचे की इमेज तरह इंटरफ़ेस दिखेगा। यहा आपको sitemap बना हुआ मिलेगा। आपको यह भी बताएगा कि आपको आगे क्या करना है।
आपको इसे डाउनलोड करना है डाउनलोड करने के बाद अब आपको अपने cpanel अकाउंट में जाना है। और वहां पर फाइल मैनेजर को ओपन करना है।
फाइल मैनेजर में आपको public html वाले फोल्डर में जाना है। उसके बाद आपको ऊपर अपलोड ऑप्शन पर क्लिक करके xml फाइल को अपलोड कर देना।
उसके बाद अब आपको गूगल वेबमास्टर में आना है। और sitemap ऑप्शन को ओपन करना है।
उसके बाद sitemap.xml लिखकर सबमिट करना है।
सबमिट करने के बाद आपका साइटमैप सबमिट हो जायेगा।
तो इस तरह से आप अपने गूगल मास्टर में साइट का साइट में सबमिट कर सकते हैं।
Share