दिनांक: 12/10/2011
सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी
पर्यटन मंत्रालय, बिहार सरकार
बैरक No.14,पुरानी सचिवालय,
पटना ,बिहार - 800015
विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
महोदय,
बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीबाबू की जन्मस्थली खनवाँ बनेगा पर्यटन स्थल के सम्बंध् में सूचना के अधिकार के तहत निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध् कराएं :-
1. श्रीबाबू की जन्मस्थली नवादा जिले के नरहट प्रखंड के खनवांँ गाँव है । खनवांँ गाँव को सरकार बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जन्मस्थली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी । इसके लिए बिहार सरकार ने पदाधिकारियों की एक टीम भेजकर परियोजना का एक विस्तृत प्रतिवेदन देने को कहा गया है। यह मामल बिहार विधान परिषद् में इस वर्ष 23 फरवरी 2011 को उठाया गया था । पर्यटन मंत्रालय की ओर से इसपर अभी तक क्या-क्या कारवाई हो पायी है इसकी विस्तृत जानकारी का विवरण भेजें जाय ।
2. इस वर्ष श्रीबाबू की 124वीं जयंति 21 अक्टूबर को मनाई जायेगी और उनकी जयंति 125वीं वर्ष में प्रवेश कर जायेगा तो इस संदर्भ में बिहार सरकार के पर्यटन मंत्रालय या बिहार सरकार के द्वारा इसे सरकारी कार्यक्रम क्यों नहीं घोषित किया जाय । उनकी 125वीं जयंति वर्ष में बिहार सरकार के पर्यटन मंत्रालय या बिहार सरकार क्या-क्या योजनाए बना रही है इसकी विस्तृत जानकारी का विवरण भेजें जाय ।
3. श्रीबाबू की 125वी जयन्ति वर्ष पर खर्च करने का अनुमानित बजट क्या होगा । इसकी विस्तृत जानकारी का विवरण भेजें जाय ।
4. पिछले पाँच वर्षो में बिहार के किन-किन विभूतियों पर सरकारी कार्यक्रम किये गये तथा इसपर किये गये खर्च का भी विवरण भेजें जाय ।
5. अभी वर्ष 2011 तक बिहार सरकार बिहार के किन-किन महापूरूषों को महान विभूतियों में शामिल किया है । इसकी विस्तृत जानकारी का विवरण भेजें ।
जानकारी मेल के माध्यम से भेजा जा सकता है ।
मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा हूं। (आरटीआई शुल्क पत्र के साथ पोस्ट के माध्यम से भेजा जा रहा है । )
यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।
भवदीय
संतोष कुमार
विशेष जानकारी के लिए खनवाँ पर बने वेबसाईट भी देख सकते है - https://sites.google.com/site/srikrishnagramkhanwan
पत्राचार का पता:
संतोष कुमार
पिता - स्व0 अर्जून प्रसाद सिंह, ग्राम पोस्ट - खनवाँ,
टोला मदनपुर, जिला नवादा, बिहार . 805122
फोन नं : 9471000258/ 9162619356