श्रीबाबू के स्मृति एवं सम्मान में सरकार की ओर से हमारी मांगे
खनवाँ ग्रामवासी की यह हार्दिक इच्छा है महान स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में बिहार को आधुनिक रूप प्रदान करने वाले डॉ0 श्रीकृष्ण सिंह उर्फ श्रीबाबू की जन्मभूमि एवं उनके ननिहाल श्रीकृष्ण ग्राम खनवाँ की माटी को नमन् करने के लिए आएं, ताकि खनवाँ का एक बार पुनः कायाकल्प हो सके । खनवाँ की इस पावण माटी जिसने आधुनिक बिहार के निर्माता को जन्म दिया वही गाँव इतना उपेक्षित रहे यह सकारात्म पहलू के विपरीत प्रतीत होती है। श्रीबाबू को कोई जात, र्ध्म एवं स्थान से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है वे तो सम्पूर्ण राष्ट्र एवं मानवता के ध्रोरह रहे । वे हीं वैधनाथधाम देवघर के मंदिर में दलितो को पहली बार प्रवेश दिलाया जहाँ पहले दलितों का प्रवेश निषेध् था । दूसरी सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि आधुनिक बिहार के निर्माता एवं बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री के जन्मस्थली का कायाकल्प भी बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा हो । खनवाँ की माटी को नमन् करने के लिए आएं, ताकि खनवाँ का एक बार पुनः कायाकल्प हो सके ।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें: - हमारी मांगे - सरकार की ओर से
यदि आपके मन में भी इस तरह के सुझाव है तो आप मेल / पत्र / फोन के माध्यम से अपने सुझाव दे ।
सदस्य बैठक के दौरान आपका सुझाव पर विचार के लिए रखा जाएगा और समुचित कार्रवाई की जाएगी ।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें:- मॉडल विलेज विकसित करने के लिए ग्रामीणों द्वारा सुझाव