खनवाँ बडे आसानी से पहूचा जा सकता है। पटना से, गया से, राजगीर से, दिल्ली से, हावड़ा से बड़े आसानी से पहुचा जा सकता है। ट्रेन से आने पर सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन तिलैया जंक्शन है । बड़े स्टेशन गया, राजगीर, पटना होगा । इन स्टेशनों से उतरकर बसे या अपनी वाहन से अधिक से अधिक 4 घंटों में पहूच सकते है। बसे नियमित सेवा प्रतिदिन दो बार पटना से खुलती है तथा वापसी खनवाँ से पटना आती है।मुख्य शहर पटना से 125 किमी की दूरी पर है।
नवादा जिला मुख्यालय से 27 किमी की दूरी पर है।
खनवाँ गया शहर से - 52 किमी की दूरी पर है ।
राजगीर अर्न्तराष्ट्रीय पर्यटन केन्द्र से 34 किमी की दूरी पर है।
रेलवे स्टेशन का नाम - तिलैया जंक्शन (यहाँ से गया, राजगीर, पटना, हावड़ा रूट की गाडियाँ चलती है )
खनवाँ गाँव महात्मा बुद्ध की तपस्या एवं ज्ञान की भूमि गया से 52 किमी, अंर्तराष्ट्रीय पर्यटन केन्द्र राजगीर से मात्र 34 किमी , अंर्तराष्ट्रीय पर्यटन केन्द्र पावापूरी से लगभग 55 किमी विश्वविख्यात पूरे विश्व की पहली विश्वविद्यालय नालांदा से लगभग 45 किमी तथा अपने जिला मुख्यालय नवादा से 27 किमी, पटना राजधानी से 100 किमी की दूरी पर है तथा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगभग 1000 किमी की दूरी पर है । खनवाँ के आस पास अंर्तराष्ट्रीय पर्यटन केन्द्र के आस-पास है । इसलिए पर्यटन की दृष्टि से खनवाँ में रहकर सभी केन्द्रो को घुम सकते है यहाँ से ठंड़े जल का जलप्रपात भी ककोलत काफी नजदीक है जो कि करीब 25 किमी पर बसा है । गया से देवघर जाने की सबसे पुरानी एवं कम दूरी की रोड खनवाँ से करीब 4 किमी नरहट होकर गुजरती है । घार्मिक और पर्यटन दष्टि से यह रोड महत्वपूर्ण है क्योकि इसी रोड में सीतामढी, खनवाँ, ककोलत के रास्ते देवघर गई है।