अयोध्या में राम जन्मोत्सव नहीं मनाया जाय ...........
और बाकी जगह मनाया जाय कैसा लगता है ?
उसी तरह महान स्वतंत्रता सेनानी, आधुनिक बिहार के निर्माता एवं बिहार के प्रथम मुख्य मंत्री बिहार केशरी श्री बाबू की 125वीं जयंती वर्षगाठ का आयोजन पूरे प्रदश स्तर के गाँव-गाँव में तथा उनके जन्मस्थली खनवाँ एवं पैतृक गाँव माउर में भव्य आयोजन होगा । हमंे अपनेे शहीदों एवं पूर्वजों जिनका योगदान समाज निर्माण से जुड़ा है वैसे लोगों को याद करने की जिम्मेवारी समाज की है । खनवाँ में श्रीबाबू की एक आदमकद प्रतिमा भी नहीं है तथा गर्भगृह की भी स्थिति दयनीय है। राजनीति की इस तीर्थस्थली खनवाँ को राजनीति की तीर्थस्थली के रूप में विकासित करने की योजना । गाँव-गाँव के प्रत्येक घर से जन भागीदारी से किया जायेगा । प्रत्येक गाँव से आये हुए कुल भागीदारी राशि को खनवाँ के शिलापट एवं पर बेब साईट पर होगा।
श्री बाबू की 125वीं जयंती वर्षगाठ का आयोजन बिहार का महाकुंभ के रूप में मनाया जायेगा । उसके लिए राज्य/जिला/ग्रामीण एवं कार्य पंचायत अयोजन समीति का गठन इच्छूक लोग /समूह/ संस्था जो इस अभियान में भागीदार बनना चाहते हो- सम्पर्क सूत्र पर सम्पर्क करें और आगे की कार्यवाई का सहायोग प्राप्त करें।
श्रीबाबू 125 वीं जयंती का आयोजन गांव गांव में हो इसके लिए
क्षेत्रीय , जिला, अनुमंडल,प्रखण्ड, एवं ग्रामीण/नगर वार्ड आयोजन समिति
एवं संयोजक का गठण के लिए सूचना
आप सबों से अपील है कि इस अभियान को पूरा करने में अपनी महती भूमिका निभाएँ ।