आधुनिक बिहार के निर्माता बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जन्मस्थली खनवाँ बिहार का पहला ई-ग्राम बना - बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण बाबू की जन्मस्थली नवादा जिले के नरहट प्रखण्ड ई-ग्राम बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । अब www.mymodelvillage/Khanwan.com or गूगल पर srikrishnagramkhanwan क्लीक करते ही इस ग्राम से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां ऑन लाईन प्राप्त हो जाती है। खनवाँ में 21 अक्टूबर को श्री बाबू की 124वीं जयंति के अवसर पर ई-ग्राम खनवाँ के बेवसाईट का औपचारिक शुभारंभ माननीय सांसद भोला बाबू के हाथो हूआ । वैसे इस बेवसाईट का उद्घाटन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को आग्रह खनवाँवासीयों ने किया था । यह बेवसाईट खनवाँ के ही ग्रामीण संतोष कुमार जो कम्प्यूटर साक्षरता को जनजन तक पहूँचाने के के क्षेत्र में पूरे देश में एक खास उपलब्धि हासिल की है कम्प्यूटर प्रशिक्षण का यह अभियान विशाखपट्नम आन्ध्रप्रदेश से शुरू किया गया । खनवाँ गाँव को आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में पहल 2010 से ही शुरू किया जा चूका है। ग्रामीण लोगों के आपसी प्रयास से खनवाँग्राम को बिना किसी सरकारी मदद् के बिहार का आदर्श ग्राम बनाने के लिए अपने स्तर से प्रयासरत जारी है। गाँव में सामूहिक डेयरी उद्योग, कुटीर उद्योग, जैविक खेती की दिशा में लोगों को जागरूकता अभियान की शुरूआत हो चुकी है। ई-गा्रम बनने के बाद खनवाँ गाँव में रहने वाला बच्चा-बच्चा अब ग्लोबल हो गया है। गांव में होने वाले सभी प्रकार की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों की जानकारी बेवसाईट पर उपलब्ध रहेंगे । आज के भागदौड भरे व्यस्त जीवन में जब हर गाँव के लोग एक दूसरे से दूर एवं अनजान होते चले जा रहे हैं। उच्च आकांशाओं एवं आगे बढने की होड में अधिकांश लोगों के पास समय की कमी बीच में आ जाती है। अपने देश, प्रदेश, गॉव व रिस्तेदार तो दूर, परिवार के लिए भी आवश्यक कार्याे के लिए समय नही है। इसी को ध्यान में रखकर इस वेव साइट को बनाया गया है, जिसे कि घर/कार्यालय पर भी देख कर गॉव के क्रिया कलाप व अपनों से मिला जा सकता है, इस साइट के माध्यम कोशिश की गई है कि अधिक से अधिक सूचनाएँ गाँवालों तक पहुँचे जो खासकर गाँव से बाहर रहते है। इस बेबसाईट के माध्यम से मेरा यह प्रयास है । इस बेबसाईट के माध्यम से एक ही गाँव के रहने वाले लोग आज देश और विदेशों में है । नौकरी और पेशे के लिए उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में पलायन करना उनकी मजबूरी भी है । हम एक दूसरे से दूर होते जा रहे है। एक दूसरे से जूड़ने के लिए मोबाईल /मेल तो है पर जानकारी नहीं है की कौन कहाँ है और क्या कर रहें है। ऐसी स्थिति में यह बेवसाईट सभी को जूड़ने में मद्दगार साबित होगा । दूर बैठे नेट से हर तरह की जानकारी हासिल हो जाएगी । हमारे आने वाली पिढि के लिए यह तो मील का पत्थर साबित होगा । सभी लोग अपने गाँव के पोर्टल के मेंबर होगंे । लोग अपने जन्मभूमि से हर हाल में जूड़े रहेंगे । गाँव के विकास की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त हो सकेगी ।
बिहार तथा देश के अन्य महान विभूतियों के गाँव भी बनेगा ई-ग्राम
श्रीबाबू की जन्मस्थली खनवाँ को ई-ग्राम बनने के बाद हमारा अगला प्रयास होगा कि बिहार तथा देश के अन्य महान विभूतियों जैसे कपूरी ठाकुर, राजेन्द्र बाबू, जयप्रकाश नारायण , भगत सिंह, सुभाषचन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, उधम सिंह, जैसे लोगो के गाँव को भी ई-ग्राम बनाया जायेगा । इस दिशा में इन सभी महान विभूतियों के गाँवों को ई-ग्राम बनाने के लिए संयोजक बनाने जायेगें । इन्हीं संयोजको के सहयोग से सारी सूचनाओ का इक्कट्ठा किया जायेगा और उन सभी सूचनाओं के आधार पर ई-ग्राम बनेगा । बिहार तथा देश के अन्य महान विभूतियों के ग्राम तथा परिवार की दशा और दिशा का कोई पत्ता नहीं चलता है। इस वेवसाइट के माध्यम से उस गाँव तथा उनके परिवार की उपेक्षा की स्थिति को पता लगाया जा सकता है तथा उस प्रदेश के सरकार से इस दिशा में पहल किया जायेगा कि उनके जन्मभूमि पर भी उन्नयन तथा विकास किया जाय,े जिन्होने देश के खातिर हँसते-हँसते अपनी कुर्वानी दे दी। उनके इस कुर्वानी का सम्मान कम-से-कम उनकी जन्मभूमि का विकास करके किया जा सकता है । वेबसाईट के माध्यम से पूरे विश्व से सहयोग राशि लिया जा सकता है ।
अगर आप भी अपने गाँव/जन्मभूमि को ई-ग्राम तथा आदर्श ग्राम बनाना चाहते है तो आपके इस सोच का हम स्वागत करते है । आपके इस मिशन को पूरा करने में हमारी सहयोग संस्था ‘‘राष्ट्रीय ग्रामीण विकास, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान फाउण्डेशन‘‘ के द्वारा आदर्श ग्राम बनाने में तथा राष्ट्रीय कम्पूटर साक्षरता मिशन के द्वारा गाँवों को ई-ग्राम बनाने में सहयोग करेगी। विशेष जानकारी के लिए सम्पर्क करें ।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------------------------------------