खनवाँ केशरी सम्मान
श्रीबाबू के जयन्ति दिवस उनके जन्मस्थली खनवाँ में 21 अक्टूबर को खनवाँ दिवस के रूप में मनाया जायेगा । डॉ0 श्रीकृष्ण सिंह फाउण्डेशन की ओर से श्रीकृष्णग्राम-खनवाँ में प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को श्रीबाबू के जयंति-दिवस के अवसर पर जिला/ कमिशनरी स्तर से चुने हुए लोगों को किसी विशेष क्षेत्र (जैसे- कृषि एवं पशुपालन, लघु एवं कुटीर उद्योग, कला एवं साहित्य,पत्रकारिता, खेल आदि) में उनके द्वारा उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किये जायेगे । साथ ही साथ उस दिन खनवाँवासियों को भी उनके विशेष उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा । यह सम्मान श्रीबाबू की 124वीं जयन्ति दिवस से शूरू किया जा रहा है।
खनवाँ को हमें इनपर गर्व है
श्रीकृष्णग्राम-खनवाँ वासियों के द्वारा किये गये विशेष उपलब्धि पर डॉ0 श्रीकृष्ण सिंह फाउण्डेशन के द्वारा संचालित श्रीकृष्णग्राम-खनवाँ आदर्श-ग्राम विकास समिति की ओर से सम्मानित किया जाएगा । निम्नंांिकत क्षेत्रों में उनके विशेष उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया जायेगा ।
· सम्मान का नाम - श्रीकृष्ण ग्राम खनवाँ केशरी सम्मान
· सम्मान - प्रशस्ति पत्र का वितरण विशेष आगत अतिथियों के द्वारा किया जायेगा ।
· शिक्षा के क्षेत्र में
· प्रतियोगिता परीक्षा (रामकृष्ण मिशन स्कूल, नेतरहाट, सिमुलतल्ला आवसीय विद्यालय, सैनिक स्कूल)
में पास करने वाले विद्ययार्थियों को
· मैट्रिक में सर्वाधिक अंक से पास करने वाले छात्र को -
· इंटर में सर्वाधिक अंक से पास करने वाले छात्र को -
· आई.आई.टी, इंजिनियरिंग एवं मेडिकल में पास करने वाले विधयार्थियों को
· कम्प्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में
· सबसे अच्छे शिक्षक/शिक्षिका को
· सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले लोगों को
o कृषि एवं पशूपालन के क्षेत्र में
o लघु एवं कुटीर उद्योग के क्षेत्र में
o कला एवं साहित्य के क्षेत्र में
o पत्रकारिता के क्षेत्र में
o खेल के क्षेत्र में
संयोजक
श्रीकृष्णग्राम-खनवाँ आदर्श-ग्राम विकास समिति