मिट्टी की प्रयोगशाला से होते है बच्चे,
भाँति भाँति के रंग,
भाँति भाँति के ढंग
जितना सरल दिखता है गढ़ना
उतना ही विषम होता है ढालना ।
ढालना चाहते है कि बना सके,
उस घड़े के मानिंद,
जो अग्नि में तप कर भी,
समेट ले शीतलता मन वचन में ।
पर फिर हावी होने लगती है लालसाएँ,
कि परिपूर्ण रहे घड़ा कामनाओं से
और फिर ईश्वर की उस अनुपम कृति को,
हम स्वयं कृत्रिमता में नष्ट करने का
प्रयास करते है ।
और भूल जाते है कि
मौलिकता, निश्छलता और धैर्यता
अमूल्य है ।।
हर्षिता पंचारिया
अभिभावक
सहर्ष गौतम -३ स
Ms. Shital Jajunda M/O - Kanishka (IV A) & Ved Jajunda (IIIC)
फूल हूं छोटा सा
बिखर जाऊंगा मैं
हवाएँ आकर सहला जाती हैं
दिल का हाल सुना जाती हैं
भँवरे मंडराते हैं मुझ पर
खिलखिलाते हैं मगर
आकर वो भी चले जाते हैं
लोग आते हैं खुशबु लेते हैं
और फिर निकल जाते हैं
धूप भी आती है खिलाकर मुझे
वो भी चली जाती है
आते हैं सभी
खुशियाँ ले, लौट जाते हैं
पर मुझे इन्तज़ार है उसका
जो मुझे हर रोज़ निहारता है
मेरी सेज सजाता है
उस भगवान के आगे
जिसका मैं फूल हूं
जिसके चरणों की धूल हूं!
सुनीता सोनोने
अभिभावक
सुदीक्षा सोनोने -३ स
Bread crumbs -4 slices
Parle g-1 packet
Caster sugar-2 tbsp
Cocoa powder- 1 tbsp
1. Mix all the above ingredients and divide into two parts.
2. Put one part in the dish .Soak it with milk and sugar syrup.
3. Beat cream (Amul cream )(thin layer), caster sugar( 2 tbsp) , Cocoa powder( 1 tbsp) ,coffee( 1/2 tsp), in another bowl.
4. Make a thick custard as well.
5. Pour the layer of custard over the soaked bread ( as in 2.) , The third layer of cream mixture ,and then sprinkle some nuts .
6. Now add in the left over part of the bread mixture ,then layer the cream mixture followed by custard . Top it with nuts .
7. Refrigerate it for at least 12 hrs . Don't freeze it . Just refrigerate it.
Sarika Bisht
M/O Rhythm Bisht and Reyansh Bisht