इंद्रधनुष कविताओं में है और परिकल्पनाओं का अहम हिस्सा होता है। बच्चों की कहानियों एवं कविताओं में भी यह होता है।इंद्रधनुष पर कई सारी कविताएँ भी लिखी गई हैं । साहित्य में भी इंद्रधनुष का विशेष महत्व है। बच्चों की कविताओं में इंद्रधनुष के रंगों का समावेश है। इसी प्रकार कक्षा -२ री की हिंदी की पाठ्यपुस्तिका में ऐसी ही एक कविता का वर्णन है | इस कविता को अधिक रुचिकर बनाने के लिए सात रंगों की परियों का भी बड़ा ही सुंदर वर्णन है | जिसका नाम है - ‘ सतरंगी परियाँ’ इस सुंदर और रोचक से कविता इंद्रधनुष के बारे में है। इंद्रधनुष सात रंगों का मनोरम दृश्य होता है। यह अमूमन वर्षा ऋतु में दिखाई देता है। इंद्रधुनष में सात रंग हरा, पिला, लाल, नीला, नारंगी, बैंगनी, जामुनी होते हैं । इंद्रधनुष का मनमोहक दृश्य सभी का मन मोह लेता है। जिस प्रकार कविता में दर्शाए दोनों बादलों का दुःख सतरंगी परियाँ हर लेती हैं | छात्रों को इस कविता से जोड़कर रखने के लिए एक बड़े ही रचनात्मक और सुंदर सी ‘इंद्रधनुष की गतिविधि’ का आयोजन किया गया जिसे सभी छात्रों ने बड़े ही अद्भुत तरीके से पूर्ण किया |