Beneficiaries feedback

मेरी बेटी दीपिका  शुचिता प्रोजेक्ट में हैं।  मेरी बेटी अब 3 rd क्लास में हैं मुझे और मेरी बेटी को मनोविकास स्कूल की तरफ से बहुत अच्छा सहयोग मिला  शुचिता कार्क्रम की गतिविधियों द्वारा दीपिका  को मैम ने सेक्सुअलिटी एजुकेशन ,, खुद की देखभाल के बारे सिखाया, की वह बेटियों के लिए बहुत जरुरी  हैं शुचिता परियोजना ने दीपिका के व्यवहार को सकारात्मक रूप से बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परियोजना में भाग लेने से पहले, दीपिका व्यवहार संबंधी मुद्दों से जूझ रही थीं, जैसे कि कक्षा में विघटनकारी होना, ध्यान नहीं देना और अक्सर अपने साथियों के साथ संघर्ष करना। अब दीपिका के व्यवहार मैं काफी अंतर है। वह अब अपने साथियों के साथ झगड़ा नहीं करती .

 मैम ने कई बार हमारे घर आकर भी दीपिका  और हमारे जरूरत के बारे में जानकारी ली  और हमें उसके बारे में सुझाव भीं दिया।  जो भी मनोविकास में समझाया जाता है वह हमें  बहुत अच्छे से समझ में आता हैं और मुझे और मेरी बेटी को शुचिता से  जुड़े हुए पूरा एक साल हो गया हैं और मुझे लगता है शुचिता द्वारा न केवल मेरी बेटी की अछि एजुकेशन का सपना पूरा होगा बल्कि मेरी बेटी एक इंडेपेंडेंट लाइफ के लिए भी अच्छी तरह तैयार होगी। 

Experience share by udayan care Home...

Manovikas emphasizes a magnificent approach to the holistic development of each and every child & young adult with special needs. This not only helps them to acclimatize to the harsh realities of a modern and cosmopolitan world but also infuses confidence in them to diligently pursue their future endeavors. The organization has proved that if you really want to bring a change it just requires a genuine and consistent effort. I believe that Manovikas is visionary and progressive in serving the needs of the children & young adults with special needs to empower them to fulfill their full potential. Our girls are enrolled in Manovikas for pursuing vocational training in hospitality and one girl also got selected for the Shuchita Scholarship to pursue higher education from Manovikas. I appreciate the efforts and zeal of the staff for making positive changes in the lives of many.

माँ की अपनी  बेटी के प्रति बदलती सोच 

मैं भावना दीपिका की mother हूँ,  दीपिका शुचिता प्रोजेक्ट में हैं।  मेरी बेटी ने NIOS से 10th क्लास पास किया और अब 12th क्लास में हैं मुझे और मेरी बेटी कोमनोविकास स्कूल की तरफ से बहुत अच्छा सहयोग मिला मुझे मैम  की बातें अच्छे से समझ में आती हैं  मैम ने हमे सेक्सुअलिटी एजुकेशन ,पैसों का लेनदेन, खुद की देखभाल के बारे सिखाया, की वह बेटियों के लिए बहुत जरुरी  हैं इससे मेरी बेटी ने अपने पीरियड के समय में अपने आप को  स्वच्छ रखना  सीखा।  बहुत सारी क्लास मैम  ने ऑनलाइन की और जब कोरोना की स्थिति ठीक हुई तो मैम ने बहुत ऑफलाइन ट्रेनिंग भी की। मैम ने कई बार हमारे घर आकर भी हमें दीपिका के प्रति मेरी सोच को बदला जैसे मै उसे हर छोटी छोटी बातों  को बोलना जो सही नहीं हैं वो कम हुआ। जो भी मनोविकास में समझाया जाता है वह हमें  बहुत अच्छे से समझ में आता हैं मैम  ने जो सिखाया है उसके बाद मैं  अपनी बेटी को बाहर अकेले कही पर भी भेज देती हूँ और मुझे और मेरी बेटी को शुचिता से  जुड़े हुए पूरा एक साल हो गया हैं।

मैं  कलावती ऊषा की माता 6 वर्ष से मनोविकास के साथ जुड़ी हुई हूँ।  ऊषा पहले साथ साथ quality of life में  जाती थी वहां  जाने से उसके व्यवहार में बहुत सुधार आया जैसे कि ,दूसरों की बात को मानना समय से अपने काम को करना आदि । वहां उषा ने 3 माह का हेयर स्टाइल का सर्टिफिकेट कोर्स भी किया, धीरे धीरे  वह इतनी सशक्त हुई की साथ साथ में आने वाले गंभीर और अति-गंभीर व्यक्तियों को भी संभालती थी ,वैन में सेंटर से घर और घर से सेंटर स्वयं ही लाना ले जाना करती थी यही सब बदलाव को देखते हुए परिवार के लोग और समुदाय के लोग भी खुश होते थे। कोरोना महामारी के कारण जब साथ साथ सेंटर बंद हुआ और ऊषा  का भी जाना बंद हो गया 1 वर्ष तक जब वह साथ साथ में नहीं गई जिसकी वजह से उसमे व्यवहार समस्या होने लगी और सब को घर में परेशान करने लगी थी। मनोविकास से संपर्क और उनके परामर्श से मनोविकास ने फिर से ऊषा को शुचिता प्रोजेक्ट में लिया ,और उसे  स्वयं के रोज़गार का प्रशिक्षण दिया आर्थिक मदद से उसका बिंदी का रोज़गार शुरू किया । अब ऊषा  के साथ हम सब भी बिंदी के काम को करते हैं,उषा अब महीने का ७००० रुपए कमा लेती है  ।

WhatsApp Video 2021-07-04 at 7.07.04 PM.mp4

Gratitude from Shejal 

Experience shared Late Dr.Moushumi Bhaumik 

As a professional in the field of disability rehabilitation, I will show my videos on Manovikas Charitable Society which is doing great and greatest work every time on every proceeding step to the future. My assistant daughter who is a 1st gen learner and could see the family struggle to get established financially ,due to their no-education background made fuel to get a good job and poor pay”. 

“Sehjal” was sent to me as a substitute for her mother to do my household work, when she was 11year of age.  It was difficult to digest that a poor child is the substitute. Parallely I was a huge fan of Indira / Alok and used to see their programme during pandemic regularly, made her interact with them and one proposed that I wish “Sehjal” can do their education from manovikas. .

Indira's prompt revert back made me excited and I was finally able to see “Sehjal '' in the open school. That too in 8th grade And I see Sehjal’s life changed everyday. Steps of progress were visible. Grade 8th was so well cared for by the staff and team of manovikas. 

Gradually “Sehjal” personality getting changed was very much witnessed.The mobile given by manovikas and Shuchita scheme was “Cherry on cake” In a span of 1 month, her dexterity on mobile improved. The staff alloted are well trained by manovikas who made saw of quality in the transacties of learning for specific needs of diverse children. “Sehjal” gradually got groomed with the Shuchita Scheme where her tuition was sponsored -It was a day of moment. 

Sehjal” did not understand what scholarship meant, she was explained. Presently her English vocabulary and her passion for the same has become compassionate to her.Every activities like competitions, festivals,cultural activities , English extra classes are worth attending.

Shuchita scheme is a scheme of complete path for girl child. I can see how every activity of manovikas grooms the personality of each girl child despite her classes being in progress due to pandemic on future hybrid blended learning---but manovikas and the Shuchita scheme never gave an insecurity of not being offline. I wish many more citizens can model manovikas and Shuchita schemes for girl children. 

I owe my gratitude to Dr.Alok/ Indira,specialty staff like Ms. Sonam.Ms. Iqra.Mrs. Manisha.