FAQ

प्रश्न:-1 शुचिता प्रोजेक्ट्स क्या है? (Shuchita)

Ques:-1 What are Shuchita Projects?

उतर:-skilling for Happiness, Unique Choice, Hope, Inclusion, Training & Abilities

बौद्धिक और विकासात्मक रूप से दिव्यांग महिलाओं के लिए समावेशी कौशल विकास कार्यक्रम है।

Ans:- Is an inclusive skill development program for intellectually and developmentally disabled women.


प्रश्न:-2 शुचिता प्रोजेक्ट्स मनोविकास में प्रोजेक्ट कब से चल रहा है?

Ques:-2 How long has the project been in Shuchita Projects manovikas?

उतर:- शुचिता प्रोजेक्ट्स मनोविकास में वर्ष 2021 से चल रहा है।

Ans:- Shuchita Projects has been running in manovikas since the year 2021.


प्रश्न:-3 शुचिता प्रोजेक्ट्स क्या सिर्फ बौद्धिक और विकासात्मक रूप से महिलाओं/लड़कियों के लिए ही है ?

Ques:-3 Shuchita Projects is only for women / girls intellectually and developmental disability?

उतर:- जी हाँ शुचिता प्रोजेक्ट्स बौद्धिक और दिव्यांग महिलाओं/लड़कियों के लिए ही है।

Ans:- Yes, Shuchita Projects is only for intellectual and differently abled women / girls.

प्रश्न:-4 शुचिता प्रोजेक्ट्स में कितने वर्ष तक की लड़कियों/महिलाओं को लिया जाता है?

Ques:-4 How many years of girls / women are taken up in purity projects?

उतर:- 15 वर्ष से 35 तक की लड़कियों/महिलाओं को लिया जाता है।

Ans:- Girls / women from 15 years to 35 are taken.

प्रश्न:-5 शुचिता प्रोजेक्ट्स कितने वर्ष का है?

Ques:-5 How old are Shuchita Projects?

उतर:- शुचिता प्रोजेक्ट्स एक वर्ष का पायलट प्रोजेक्ट है ।

Ans:-Shuchita Projects is a one-year pilot project.


प्रश्न:-6 शुचिता प्रोजेक्ट्स में लड़कियों/महिलाओं के लिए किस किस तरह की एक्टिविटी को शामिल किया गया है ?

Ques:-6 What kind of activities for girls / women have been included in Shuchita projects?

उतर:- शुचिता प्रोजेक्ट्स में लड़कियों/महिलाओं के लिए चार प्रकार की एक्टिविटी को शामिल किया गया है जैसे -स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम ,फॉर्मल और इनफॉर्मल एजुकेशन ,टेक्निकल /हायर एजुकेशन एंड जॉब ओरिएंटेड कोर्स।

Ans:- The Schuita projects include four types of activities for girls / women, such as Skill Training Program, Formal and Informal Education, Technical / Higher Education and Job Oriented Courses.

प्रश्न:-7 शुचिता प्रोजेक्ट्स में अगर कोई दिल्ली से बाहर जुड़ना चाहते है तो क्या वह जुड़ सकते है ?

Ques:-7 If someone wants to join outside Delhi in Shuchita projects, can they join?उतर:- उतर:- अभी नहीं क्योंकि ये सिर्फ दिल्ली राज्य के लिए बनाया गया पायलट प्रोजेक्ट है।

Ans:- Not yet because it is a pilot project made only for the state of Delhi.

प्रश्न:-8 फॉर्मल एजुकेशन में आप कहा तक एजुकेशन देते है ?

Ques:-8 Where do you give education in formal education?

उतर:- फॉर्मल एजुकेशन में शुचिता प्रोजेक्ट्स के मुताबिक 10th और 12th की एजुकेशन दी जाती है।

Ans:- According to Shuchita Projects in formal education, education of 10th and 12th is given.

प्रश्न:-9 स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम में आप कौन कौन सी स्किल ट्रेनिंग देते है?

Ques:-9 What skill training Do you offer in a skill training program?

उतर:-स्किल ट्रेनिंग में हाउसकीपिंग अटेंडेंट्स (मैन्युअल क्लीनिंग) ,फ़ूड & बेवरेज (स्टुअर्ड),डाटा एंट्री ऑपरेटर ,आईटी हेल्प डेस्क की ट्रेंनिग दी जाती है।

Ans:- In skill training, housekeeping attendants (manual cleaning), food and beverages (steward), data entry operator, IT help desk are trained.


प्रश्न:-10 सेल्फ एम्प्लॉयमेंट में आप लड़कियों को कौन कौन सी ट्रैंनिंग देते है?

Ques:-10 What training do you give to girls in self-employment?

उतर:- सेल्फ एम्प्लॉयमेंट में लड़कियों को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग, money identification and transaction, लड़कियों को उनकी योग्यता अनुसार मास्टर ट्रेनर द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है

Ans:-Soft skill training, money identification and transaction in self employment, girls are trained by master trainer according to their ability.

प्रश्न:-11 टेक्निकल और जॉब ओरिएंटेड कोर्स में लड़किया कहा तक शिक्षित होनी चाहिए ?

Ques:-11 Where should girls be educated in technical and job oriented courses?

उतर:-टेक्निकल और जॉब ओरिएंटेड कोर्स में लड़किया 10 से 12th क्लास तक शिक्षित होनी चाहिए। Ans:-Girls should be educated from 10th to 12th class in technical and job oriented courses.


प्रश्न:-12 छात्रवृति प्राप्त करने के लिए लड़कियों/महिलाओं को कितनी शिक्षा की ज़रुरत है?

Ques:-12 How much education do girls / women need to get a scholarship?उतर:दसवीं पास होना अनिवार्य है

Ans:- Tenth pass is mandatory

प्रश्न:-13 टेक्निकल और जॉब ओरिएंटेड कोर्स में लड़कियों को आप कितने तक की धनराशि देतेहै?

प्रश्न:-13 How much money do you give to girls in technical and job oriented courses?

उतर:- टेक्निकल और जॉब ओरिएंटेड कोर्स में उनके कोर्स के अनुसार धनराशि दी जाती है।

Ans:- Funds are given according to their course in technical and job oriented courses.


प्रश्न:-14 बौद्धिक और विकासात्मक रूप से दिव्यांग महिलाओं/लड़कियों के फॅमिली को जो की आर्थिक रूप कमजोर है उन्हें आप कैसे सहयोग करते है?

Ques:-14How do you support an intellectually and developmentally challenged family of women / girls who are financially weak?

उतर:- हम उनको तभी सहयोग करते है जिनके पास गरीबी रेखा से नीचे Below poverty Line (BPl) कार्ड है ,इनकम सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Ans:- We only support those who have below poverty line (BPl) card below poverty line, should have an income certificate.

प्रश्न:-15 बौद्धिक और विकासात्मक रूप सेदिव्यांग लड़कियों / महिलाओंके फैमिली को आप कौन कौन से ट्रेनिंग देते है?

Ques:-15 What training do you give to an intellectually and developmentally challenged family of girls / women?

उतर:- बौद्धिक और विकासात्मक रूप से ग्रसित लड़कियों के फैमिली को उनके प्रति awareness ट्रेनिंग प्रोग्राम, फॅमिली empowerment प्रोग्राम और फॅमिली centred intervation ट्रैनिंग प्रोग्राम देते है।

Ans:- The families of intellectually and developmentally challenged girls are provided with awareness training programs, family empowerment programs and family centered intervention training programs.

प्रश्न:-16 शुचिता प्रोजेक्ट्स में जुड़ने के बाद बौद्धिक और विकासात्मक रूप से दिव्यांग लड़कियों को क्या फायदा होगा?

Ques:-16 What will be the benefit of intellectually and developmentally disabled girls after joining Shuita projects?

उतर:-इस प्रोजेक्ट्स में आने के बाद आपको विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग प्रोग्राम कराया जायँगे और साथ ही आपकी लड़की को जिस कोर्स में लिया जायेगा उसका उस कोर्स की धनराशि भी दी जायगी।

Ans:- After coming to these projects, you will be given different types of training programs and at the same time your girl will be given the amount of the course in which she will be taken.

प्रश्न:-17 शुचिता प्रोजेक्ट्स इस में आने के बाद मेरी लड़कियों सेल्फ इंडिपेंडेंट हो पाएगी।

Ques:-17My girls will be able to become independent after coming to Shuchita Projects.

उतर:- इस प्रोजेक्ट्स के माध्यम से इनको विभिन्न प्रकार के के ट्रेंनिग प्रोग्राम कराये जायँगे जैसे मेक माई चॉइस प्रोग्राम (अपनी पसंद बनाना) सेक्सुअलिटी रिप्रोडक्टिव हेल्थ एजुकेशन,क्वालिटी ऑफ़ लाइफ ट्रेनिंग प्रोग्राम कराये जाते है जिससे वह सेल्फ इंडिपेंडेंट हो पाएगी।

Ans:- Through these projects, various types of training programs will be conducted such as Make My Choice program (Making your choice), Sexuality Reproductive Health Education, Quality of Life Training Program, which will make it self-independent

प्रश्न:-18 शुचिता प्रोजेक्ट्स इस प्रोग्राम में एक साल तक रहना आवश्यक है?

Ques:-18 Shuchita Projects Is it necessary to stay in this program for one year?

उतर:- जी हाँ शुचिता प्रोजेक्ट्स एक वर्ष के लिए होता है तो इसमें रहना आवश्यक है,क्योंकि अगर आप कोर्स के बीच मे छोड़ने से धनराशि उपलब्ध कराना असंभव हो जायेगा

Ans:- Yes, the purity projects are for one year, so it is necessary to stay in it, because if you leave the middle of the course, it will be impossible to provide the funds.


प्रश्न:-19 शुचिता प्रोजेक्ट्स से आप मेरी को आगे की पढाई और कोई जॉब के लिए आप सहयोग करेंगे।

Ques:-19 With Shuchita Projects, you will study Mary further and you will cooperate for any job.

उत्तर:- जी हाँ उनकी योग्यता के अनुसार पढ़ाई और जॉब के सहयोग करेंगे।

Ans:-Yes, according to their merit, they will study and support jobs.


प्रश्न:-20 शुचिता प्रोजेक्ट्स में जब भी कोई ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा तो क्या उसमें उपस्थित रहना जरूरी है।

Ques:-20 Whenever there is a training program in the purity projects, is it necessary to be present in it?

उत्तर:- जी हाँ सभी ट्रेनिंग प्रोग्राम में रहना जरूरी है क्योंकि ट्रेनिंग प्रोग्राम फॅमिली के लिए ही कराये जाते है।

Ans:- Yes, it is necessary to stay in all training programs because training programs are done for family only.

प्रश्न:-21 कृपया यहाँ से संपर्क करें

Ques:-21 Please contact here:-उत्तर:- 9891307772

qol@manovikas.family

sonam@manovikas.co.in

https://sites.google.com/manovikas.family/shuchita/home/