हमारे लिये गुरुजीका आवाज सबसे श्रेष्ठ स्पीकर में से आये ये बहुत ही महत्व है|
हमारे मने में था की पुराने सेंटर पे आहूजा कंपनीका स्पीकर लगा था मगर यहाँ पर तो सबसे अच्छी क्वोलीटी वाला लगाना है|
JBL
SONODYNE
HITUNE
BASS
AHUJA
TIMBERTONE
उपर की सभी कंपनी का डेमो लिया साथ में साउंड टेक्नीश्यन भी रखा था |
अंत में निर्णय आहूजा पर ही आया|
सच में और कोइ कंपनी का स्पीकर डालने की आवश्यकता नहीं है |
हमारे मन मे ऐसा था की जो महेंगा है वो ही अच्छा है पर ऐसा नहीं है |
अगर केंद्र बड़ा है तो धम्महोल / शुन्यगार और बहार के लिये तीनो सेपरेट एम्प्लीफायर लगाना चाहिए|
धम्महोल के साथ नाय कोई एम्प्लीफायर नहीं लगाना चाहिए|
बहार दोहे चेंटींग बेल के लीये छोटा सा आहुजा का स्पीकर अभी नया निकला है.
यह लगभग 6 से 7 हजार का आता है वह डालना चाहिए.
टेबलेट का आउटपुट जब भी हम एम्प्लीफायर में दे तब AUX में ही लगाना चाहिए ताकि अच्छी आउटपुट मिले | कई बार हम AUX के बजे MIC याने माइक में लगा देते है उससे आवाज की क्वोलिटी में कमी रह जाती है |