मुख्य डायनींग में एक मीनी डायनींग होल बनाया है जीससे पुराना साधक अलग हो सके|
जैसे की सुबह – दोपहर को मुख्य डायनींग में से खाना ले के मीनी डायनींग में चला जाएगा, शामको मीनी डायनींग में एक दरवाजा बहार से भी दिया है, जो सीधा मीनी डायनींग में आयेगा. वो लिम्बू पानी पी के चला जाएगा. उसका लाभ ये हुआ की पुराने साधक अष्ट शील पर टीके रहे|
कुछ साधको को शाम को खाना देते है, वो एक डायनींग होने की वजह से सामकों 5:30 को देते है, जिसके कारण 6:00 बजे ध्यान में थोड़ी परेशानी होती है|
मीनी डायनींग 5:15 को लिम्बू पानी की वजह से खाली हो जाता है जिसके कारण खानेवाले को 5:15 को बुलाते है.
डायनींग में लाईट ऐसे लगाईए की जीससे छोटी जीवात कमसे कम हो| जहा लाईट हे और जहा से पवन आता है, सेंटर में यही दो कारण से जीवात कम से कम होती है|
अगर दीवार पर लाईट लगाते है, तो दीवार पर जीवात को बैठने की जगह मिलती है और वो जीवात खाने में गिरती रहेती है|
डायनींग की कोमन वोश बेसीन
देखो यह कीतनी साफ़ सुथरी लगती है, और बेसीन मेक्सीमम ओवल डीजाईन की लेनी चाहीए जीससे सफाई अच्छी रहे|
डायनींग किचन की फ्लोरींग
डबल चार्ज जीवीटी अच्छी क्वोलीटी का कोटा स्टोन जीतनी मजबूत लगाना चाहिए| जीससे सफाई बहोत अच्छी रहेती है|
•कोटा स्टोन मारबलमे सफाई ईतनी अच्छी नहीं होती है|
मखीओ को भागने का आसान उपाय
प्लास्टिक की बेग मे पानी भर कर उसमे एल्युमिनीयम फॉइल की छोटी छोटी गोली बनाकर बेग मे डालकर फिर प्लास्टिक की बेग को टाँग दे | पानी को हर 15 दिन पे बदल लेना है ।
उसके रिफलेक्शन से माखिया नहीं आएगी ।